वी वी न्यूज
उपनियंत्रक श्री श्यामेंद्र कुमार साहू के पर्यवेक्षण एवं अध्यक्षता में दिनांक 15.06.2024 को दक्षिण प्रभाग की पोस्ट संख्या 10 की मासिक बैठक श्री दिनेश अरोड़ा, सैक्टर वार्डन के निवास स्थान- लूनिया मुहल्ला, देहरादून में सांय 05:30 बजे आयोजित की गई।
उक्त बैठक में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल में प्रत्येक पोस्टवार वार्डनों को दिए जाने वाले life support training के क्रियान्वयन तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क हेल्थ चेकअप, रक्तदान शिविर, पॉलीथिन उन्मूलन, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने , नशामुक्ति अभियान का आयोजन किये जाने तथा नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण दिये जाने के विषय पर उक्त बैठक में चर्चा की गयी।
उक्त प्रशिक्षण एवं हेल्थ चेकअप के लिये उपनियंत्रक तथा उनकी कार्यालय टीम द्वारा निरंतर बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
उत्तर व दक्षिण प्रभाग के 11-11 पोस्टों के वार्डनों का तिथिवार प्रशिक्षण अभियान निरन्तर चलाये जाने पर चर्चा हुई। उक्त प्रशिक्षण से समस्त वार्डन लाभान्वित होंगे तथा आम जनमानस को उनकी आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देंगे, इस प्रशिक्षण से आम जनमानस में नागरिक सुरक्षा विभाग की छवि बेहतर होगी, जिससे नव नियुक्त चीफ वार्डन के सपने को साकार करने हेतु युद्ध स्तर पर निरंतर बैठकें आयोजित की जाती रहेगी, मुख्य वार्डन द्वारा किये गए घोषणाओं को धरातल में उतारने हेतु सभी वार्डनों के साथ नई ऊर्जा तथा उत्साह से निरन्तर बैठकें आयोजित की जाती रहेंगी।
उक्त बैठक में निम्न वार्डन उपस्थित रहे:-
- श्री हरजीत सिंह, पोस्ट वार्डन।
- श्रीमती नसरीन जहां, उप पोस्ट वार्डन।
- श्री विजेंद्र प्रताप सिंह, पोस्ट वार्डन आ0।
- श्री रमन अलग, सैक्टर वार्डन।
- श्री दिनेश अरोड़ा, सैक्टर वार्डन।
- श्री शरफराज।
- श्री गुरजिंदर सिंह , सैक्टर वार्डन।
- श्री गगन ढींगरा, सैक्टर वार्डन।
- श्री जितेंद्र जयसवाल, सैक्टर वार्डन।