Uncategorized

नागरिक सुरक्षा कोर अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट राजेंद्र नगर की माह मार्च की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

पवन कालरा ( संवाददाता)

बरेली : राजेंद्र नगर पोस्ट की बैठक का आयोजन डेलापीर पुलिस चौकी पर डिप्टी डिवीजन वार्डन अन्जय अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर टू डिवीजन वार्डन श्रीमती गीता शर्मा, स्टाफ ऑफिसर फायर हरीश भल्ला जी,आई. सी. ओ. कवलजीत सिंह तथा मुख्य अतिथि के रूप में चौकी इंचार्ज जुगेन्द्र बालियान के मार्गदर्शन व दिशानिर्देशन में हुआ। बैठक की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन हरपाल मौर्य द्वारा की गई।
बैठक में एस आई जुगेन्द्र बालियान ने यातायात दुर्घटनाओ को लेकर यह बताया कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाये लोगो को यातायात के नियमों का पता न होना होता है। इसके लिए और ज्यादा लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। एस.ओ.फायर हरीश भल्ला ने बताया कि अगर यातायात को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए जिन भी साधनों की आवश्यकता होंगी उनको भी पूरा करने का प्रयास करेंगे।
स्टाफ ऑफिसर डिवीजन वार्डन श्रीमती गीता शर्मा ने कहा कि प्रशाशन की ओर से लगने वाली ड्यूटी में पुलिस प्रशाशन व प्रशासन का सहयोग कर अपनी अपनी ड्यूटी को अंजाम देंगे।
उन्होंने बताया कि रमजान के पावन महीने में भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में सतर्क रहें।
डिप्टी डिवीजन वार्डन अन्जय अग्रवाल ने सभी वार्डन को यह सुझाव दिया कि आप सभी अपने अपने अधिकारियो के साथ साथ पुलिस प्रशासन के साथ भी ताल मेल बना कर ही ड्यूटी करें। साथ ही पोस्ट में प्रशिक्षण कराने का भी सुझाव दिया और पोस्ट में जो भी रिक्त पद है उन्हें भी जल्दी भरा जाये।
बैठक में पोस्ट से डिप्टी पोस्ट वार्डन संजीव अवस्थी, सेक्टर वार्डन रमेश साहू, रवीश कौशिक , राजू , शिवम अग्रवाल, कमलेश , संजीव कुमार गुप्ता जी तथा प्रस्तावित वार्डन विष्णु अग्रवाल आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थित के साथ बैठक को सफल बनाया।
बैठक के अंत में बीते सडक सुरक्षा माह के दौरान सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में भाग लेने वाले वार्डन को एस आई सर व डिवीजन वार्डन सर के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
अंत में पोस्ट वार्डन ने सभी का धन्यवाद अदा किया और बैठक समाप्ति की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button