नगर निगम प्रशासन द्वारा सीबीगंज खलीलपुर रोड़ वार्ड नं. (22 ) में नाली से निकली सड़क पर पड़ी गंदी कीचड़, मिट्टी खबर का संज्ञान लेकर चलाया सफाई अभियान

नगर निगम प्रशासन द्वारा सीबीगंज खलीलपुर रोड़ वार्ड नं. (22 ) में नाली से निकली सड़क पर पड़ी गंदी कीचड़, मिट्टी खबर का संज्ञान लेकर चलाया सफाई अभियान
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : प्रमुखतः से खबर प्रकाशित होने का संज्ञान लेकर खलीलपुर रोड़ सीबीगंज वार्ड नं. (22) में नाला निर्माण होने के बाद भी घरों के सामने सड़कों पर लगे। नाली की गंदी मिट्टी के ठेर सड़क पर गंदी मिट्टी होने से घरों में घुस रहे मच्छर जिससे घातक बीमारी हो सकती है जिसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन की होगी। कई बार संबंधित क्षेत्रीय नगर निगम बरेली जे.ई. को इसकी सूचना दी है। तथा वीवी न्यूज में छपी खबर का संज्ञान लेकर नगर निगम प्रशासन ने तत्काल सड़क पर पड़ी नाली की कीचड़ व मलवे को नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन व दो, ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से नाली से निकली कीचड़ व गंदी मिट्टी को मोहल्ले की सड़क से हटवा कर सड़क को साफ करवा दिया है।
जिसकी खलीलपुर रोड़ मोहल्ले वासी नगर निगम प्रशासन की भूरी – भूरी प्रशंसा करते हुए देखे गए।
वहीं नवागत जे.ई. नगर निगम अनुराग कमल ने बताया कि अब आगे भी नाला निर्माण कार्य चलेगा।जिसकी वजह से किसी भी क्षेत्रवासियों व मोहल्ले बालों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तथा नाला निर्माण में नाली से निकलने बाली कीचड़ व गंदी मिट्टी मलवे को तत्काल भरवाया जायेगा। सड़क कीचड़, गंदी मिट्टी हटने से मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली। और नगर निगम प्रशासन की काफी प्रशंसा की है।