बरेली वालों को मच्छरों के प्रकोप से नगर -निगम प्रशासन मुक्ति दिलाओ ,घरों और मोहल्ले बस्तियों में साफ़ सफ़ाई का दें ध्यान

बरेली वालों को मच्छरों के प्रकोप से नगर -निगम प्रशासन मुक्ति दिलाओ ,घरों और मोहल्ले बस्तियों में साफ़ सफ़ाई का दें ध्यान

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : जनसेवा टीम ने आज सिविल लाइन में बैठक कर मांग उठाई,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी ने नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग से मच्छरों के प्रकोप से मुक्ति दिलाने की मांग को लेकर मच्छर मार दवाई छिड़काव को लेकर फॉगिंग अभियान चलाया जाये । ताकि बरेली वासियो को बीमारियों से बचाया जा सकें,नगर निगम व ज़िले के सिस्टम्स को जल्द ही अभियान चलाने की ज़रूरत हैं।नगर निगम के साथ साथ रिहाइशी लोगों को जागरूक होना जरूरी हैं । आवाम यह सावधानियां बरते,मच्छरों को घर के अंदर य बाहर पनपने से रोकें। इसके लिए अपने आसपास साफ सफाई का खास ध्यान रखें।
घर के पास की नालियों की सफाई और सडकों के गड्ढे आदि भरवा लें,उसमें कीचड़ या गन्दा पानी जमा न होने दे। घर के हर कोने पर समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव करवाते रहें।
बारिश के मौसम में मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
घर में मच्छरों से बचने के लिए नीम की पत्तियों का धुआं करें।
मच्छरदानी लगाकर सोएं,घरों या घरों के बाहर गन्दगी न होने दे।
ज़िले में मलेरिया का आंकड़ा 32 सौ के लगभग और डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगभग 181 के आसपास हैं।
केवल असरदार दवाई का छिड़काव हो बेअसर दवाई का छिड़काव कराकर खानापूर्ति न करें, जनता परेशान हैं उसको राहत देने की ज़रूरत हैं, शहर के 80 वार्डो से लेकर गाँवो तक छिड़काव की व्यवस्था जल्द होना जरूरी हैं।
वहीं गतदिवस “खलीलपुर रोड़” सीबीगंज पर नालियों की सफाई व मच्छर मारने बाली दवाई का छिड़काव कराते फोटो खिंचवाने में नगर निगम कर्मचारी व सुपर वाइजर ज्यादा ध्यान दे रहे है। नालियों की सफाई व दवाई छिड़काव की महज खानापूर्ति कर रहे हैं । नगर निगम कर्मचारी । वहीं सरकार द्वारा लाखों रूपए नालियों की सफाई व मच्छरों, डेंगू की दवाई आदि छिड़काव के लिए नगर निगम प्रशासन को मिल रहे हैं । लेकिन यह सब कागजों व फोटो खिंचवाने में ही गंवा दिए जा रहे और जमीन हकीकत कुछ और ही है। जिसे नगर निगम के प्रशासनिक आलाधिकारी को वार्डों व बस्तियों में मौके पर जाकर हकीकत देखने की जरूरत है।
इस मौके पर पम्मी खान वारसी,डॉ सीताराम राजपूत,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,हाजी फैज़ान ख़ाँ वारसी,शादाब रज़वी,सचिन,अजय,हाजी उवैस खान,अहमद उल्लाह वारसी,निक्की वर्मा,ऐजाज़,आमिर खान,सय्यद हामिद अली बब्बू आदि ने मांग उठाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: कोंच में ऐतिहासिक सागर तालाब का पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सभासदों के साथ किया निरीक्षण, कहा पर्यटकों के लिए जल्द ही स्थापित होगा सेल्फी प्वाइंट

Thu Oct 5 , 2023
कोंच में ऐतिहासिक सागर तालाब का पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सभासदों के साथ किया निरीक्षण, कहा पर्यटकों के लिए जल्द ही स्थापित होगा सेल्फी प्वाइंट रिपोर्टर =अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच,जालौन के कोच नगर में ऐतिहासिक सागर तालाब का बुधवार की शाम […]

You May Like

advertisement