आज़मगढ़:चुनावी रंजिश में हुई मारपीट व पुलिसीया उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने लिया संज्ञान दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश

संवाददाता सब्बू

विगत दिनों थाना मुबारकपुर के ग्राम लोहरा निवासी विशाल कनौजिया पुत्र सुरेंद्र कनौजिया ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसमें विशाल ने विपक्षी व पुलिस पर आरोप लगाते हुए लगाते कहा कि चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने हमारे घर में घुसकर हमारे परिजनों के साथ मारपीट करने के साथ ही मौके पर पैसों के बल पर पुलिस बुलाकर हमें व हमारे परिजनों को घर से उठवा कर 151 सीआरपीसी में चालान करा कर हमारा व हमारे परीजनो का उत्पीड़न किया गया है । पीड़ित के शिकाय को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ को एक पत्र जारी कर आयोग ने उक्त प्रकरण को लेकर निर्देशित किया गया कि विशाल कनौजिया पुत्र सुरेंद्र कनौजिया को दफ्तर बुलाकर बयान दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही कर आयोग को अवगत कराना सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग द्वारा बयान लिए जाने के दौरान विशाल कनौजिया ने कहा कि चुनावी रंजिश में मारपीट के उपरांत स्थानीय पुलिस द्वारा हम पीड़ित से ही 20,000 रूपयों की मांग की गई थी 20,000 रूपए न देने के कारण हमारे साथ पुलिस विभाग द्वारा ज्यादती की गई वो हमारा व हमारे परिवार का उत्पीड़न किया गया है।
विशाल कनौजिया ने बयान के दौरान यह भी कहां कि विपक्षी व पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर हम व हमारा परिवार काफी आहत हैं। विशाल कनौजिया ने बयान अधिकारी से कार्यवाही की मांग की। वहीं विशाल कनौजिया ने कहा कि पुलिस पैसे के बल पर एक पक्षी कार्रवाई कर हमें व हमारे परिवार को आयेदिन परेशान किया जा रहा है एवं हमारे विपक्षियों के कहने पर स्थानीय पुलिस द्वारा हमारा उत्पीड़न किया गया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने उम्मीद जताते हुए पुलिस प्रशासन को पीड़ित को न्याय दिए जाने सहित दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करा कर पीड़ित पक्ष को उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने व न्याय सहित विधिक संरक्षण भी दिलाने जाने हेतु निर्देशित किया गया है अब देखना हैं कि क्या पुलिस विभाग पीड़ित को न्याय दिलाती है या फिर विभाग के कार्यो पर पर्दा डाल कर मामले को दबा देती है
अनुसूचित

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:ग्राम ब्योनाराजा में चार दिसम्बर से राम लीला का आयोजन

Sat Nov 27 , 2021
ग्राम ब्योनाराजा में चार दिसम्बर से राम लीला का आयोजन पांच दिवसीय राम लीला के भव्य आयो जन को लेकर तैया रियां शुरू कोंच(जालौन) कोंच तहसील के ग्राम ब्योना राजा में श्री हनुमान जी महाराज और श्री शंकर भगवान व गांव के अच्छे भले लोगो के सहयोग से रामलीला जैसे […]

You May Like

advertisement