बिहार:जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की जरूरत : डॉ लखीनद्र प्रसाद

विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर महावीर वात्सल्य अस्पताल में कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम

  • लायन्स क्लब ऑफ पटना अनंत और डिजिटल ग्रीन का आयोजन

पटना संवाददाता

विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को लायन्स क्लब ऑफ पटना अनंत की ओर से पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल के सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गई| बढ़ती जनसंख्या को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के मकसद से इस कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस आयोजन में तकनीकी सहयोग डिजिटल ग्रीन ने दिया | कार्यशाला के मुख्य अतिथि महावीर वात्सल्य अस्पताल पटना के सह निदेशक डॉ लखीनद्र प्रसाद और लायन्स क्लब पटना अनंत की अध्यक्ष नीता मिश्र थी | इस कार्यशाला सह जागरूकता कार्यक्रम में चिकित्सक,नर्स ,के साथ महावीर वात्सल्य अस्पताल के लेबर रूम और दूसरे वर्ड के मरीजों ने भाग लिया | कार्यक्रम के दौरान लोगों को बढ़ती जनसंख्या को लेकर जागरूक किया गया| साथ उन्हें परिवार को नियोजित रखने के लिये परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी साधनों की जानकारी दी गई और बताया गया कि वह इस साधनों को कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं |
जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की जरूरत –
मुख्य अतिथि महावीर वात्सल्य अस्पताल पटना के सह निदेशक डॉ लखीनद्र प्रसाद ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस है | इसको लेकर आज यहाँ कार्यशाला आयोजित की गई है | उन्होंने कहा वर्तमान में जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जो चिंता का विषय है | इससे लोगों को कई तरह की समस्याएं पैदा हो रही हैं | खासकर लोगों को रहने को मकान और खाने के लिए अनाज की समस्या हो रही है | जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि पर रोक लगाना बहुत जरूरी है | यह समय की भी मांग है | शहर के लोग तो परिवार नियोजन को लेकर काफी हद तक जागरूक हैं पर ग्रामीण क्षेत्रों में इसको लेकर जागरूकता की कमी है | गाँव के लोग खासकर अशिक्षा की वजह से परिवार नियोजन के महत्व को उतना नहीं समझते हैं | ग्रामीण लोग परिवार नियोजन के साधनों को लेकर अनभिज्ञ रहते हैं | इसलिये ग्रामीण क्षेत्र में परिवार नियोजन को लेकर प्रचार-प्रसार की अधिक जरूरत है |
परिवार को नियोजित करने से आर्थिक परेशानियाँ काफी काम हो जाती हैं-
इस मौके पर डिजिटल ग्रीन की प्रोग्राम हेल्थ मैनेजर अनिला संघवी ने सुखी परिवार के लिए परिवार नियोजन विषय पर विस्तार से जानकारी दी | इस दौरान इससे संबंधित एक वीडियो का भी प्रदर्शन किया गया | उन्होंने लोगों को परिवार नियोजन के फायदे को लेकर जानकारी दी और कहा कि परिवार को नियोजित करने से आर्थिक परेशानियाँ काफी काम हो जाती हैं | इससे आप अपने परिवार और अपने बच्चों को पढ़ाई के बेहतर अवसर प्रदान कर सकते हैं |
हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा-
लायंस क्लब की डॉ रीता वर्मा ने कोविड प्रोटोकॉल और हमारा स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से अपनी बातों को रखा | उन्होंने बताया कि कोविड का संक्रमण काफी हद तक कम हो गया है पर अभी समाप्त नहीं हुआ है | इसलिये हम सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा | घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना नहीं भूलना है | बाजार में सामाजिक दूरी का पूरा पालन करना होगा | एक नियमित अंतराल पर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहना है |
जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत ही जरूरी है-
लायंस क्लब अनंत पटना की अध्यक्ष नीता मिश्रा ने अपने क्लब की गतिविधियों के बारे में संक्षिप्त में बताया | उन्होंने बताया कि जनसंख्या बढ़ती जा रही है | इससे हम सबका जीवन काफी हद तक प्रभावित हो रहा है | आम तौर पर लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं | इसलिए जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत ही जरूरी है | हम सब लोगों को इसको लेकर जागरूक करने का काम करेंगे | प्रारंभ में स्वागत भाषण महावीर वात्सल्य अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डेज़ी ने किया | लायंस क्लब अनंत के डॉ अनुपम श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने लोकवाणी में ‘विकास का नया दौर’ विषय पर की बात-चीत

Sun Jul 11 , 2021
जांजगीर-चांपा, 11 जुलाई 2021/  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आकाशवाणी से प्रत्येक माह प्रसारित होने वाली ‘‘लोकवाणी‘‘ की 19वीं कड़ी में श्रोताओं से बातचीत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में भरपूर विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। यही वजह है कि प्रदेश में ढाई वर्ष में […]

You May Like

Breaking News

advertisement