फांसी से लटककर प्रेम प्रसंग में दो साल पहले शादी की नवविवाहिता ने की खुदकुशी,मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप,पुलिस जांच में जुटी

फांसी से लटककर प्रेम प्रसंग में दो साल पहले शादी की नवविवाहिता ने की खुदकुशी,मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप,पुलिस जांच में जुटी

अररिया
फारबिसगंज के सहबाजपुर वार्ड संख्या एक में दो साल पहले प्रेम विवाह किए नवविवाहिता का संदिग्ध हालत में मौत हो गई।नवविवाहिता का रसोईघर में फांसी से लटका शव मिला।जिसे देख आनन फानन में परिजन उसे लेकर फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे,जहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने छह घंटा पहले ही नवविवाहिता की मौत हो जाने की बात कही।मामले में मायके वालों ने दहेज के लिए गला दबाकर फांसी पर लटका कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है,वहीं ससुराल वाले सहित पति सोनू कुमार मंडल का कहना है कि दुपट्टा से फांसी लगाकर खुद से खुदकुशी की है।सूचना के बाद बथनाहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर मृतका कंचन देवी के पति सोनू कुमार मंडल ने बताया कि उनकी शादी 2021 में 11 फरवरी को प्रेम प्रसंग में हुई थी।रात में काम से लौटने के बाद सोने के क्रम में उन्होंने अपनी पत्नी से पैर दबवाया था,लेकिन उस समय भी वह गुस्से में थी।लेकिन गुस्सा का कारण नहीं बताई।सुबह में जब उनकी बहन किचेन में गई तो देखा कि दुपट्टा के सहारे भाभी कंचन देवी फांसी पर झुली हुई थी,जिसके बाद उसके हो हल्ला करने के बाद परिजन सहित अगल बगल के लोग पहुंचकर उसे नीचे उतारा और आनन फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया।जहां चिकित्सीय परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने छह घंटा पहले ही कंचन देवी को मौत हो जाने की जानकारी दी।दूसरी ओर अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई विक्रम कुमार मंडल ने पति सहित ससुराल वालों पर पांच लाख रुपैये और एक मोटरसाइकिल के लिए गला दबाकर फांसी पर लटका कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।उनका कहना था कि शादी के बाद से ससुराल वाले कंचन को मायके आने नहीं दे रहे थे।सात आठ महीना पहले उनकी शादी थी और अपनी बहन को लेने के लिए गया था तो उनके बहनोई सोनू कुमार मंडल ने पांच लाख रुपैया और एक मोटरसाइकिल देने के साथ साथ कंचन को मां के द्वारा अपनी मां के पैर छूकर माफी मांगने का शर्त रखा था।बहन से मिलने नहीं देने का भी आरोप ससुराल वालों पर लगाया।
दूसरी ओर मौके पर पहुंचे बथनाहा ओपी के पुलिस अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी करने की सूचना पर आने की बात कही।उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने और जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जच्चा-बच्चा का टीकाकरण संबंधी रिकार्ड अब ऑनलाइन रहेगा उपलब्ध

Fri Jul 21 , 2023
जच्चा-बच्चा का टीकाकरण संबंधी रिकार्ड अब ऑनलाइन रहेगा उपलब्ध अररिया,जिले में जच्चा-बच्चा के टीकाकरण संबंधी रिकार्ड को ऑनलाइन किये जाने की कवायद की जा रही है। इसके लिये भारत सरकार ने को-विन पोर्टल की तर्ज पर यू-विन पोर्टल लॉच किया है। इसकी मदद से टीकाकरण संबंधी सभी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध […]

You May Like

Breaking News

advertisement