प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं,11 सौ से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुँचे दून अस्पताल


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

दून अस्पताल में दिन पर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को बड़ी संख्या में मरीज उपचार कराने के लिए यहां पहुंचे। पर्ची बनवाने से लेकर, बिलिंग काउंटर तथा पैथोलॉजी लैब में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही।
बुधवार को दून अस्पताल की ओपीडी में 1125 मरीज उपचार कराने पहुंचे। मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन की ओपीडी में थी। यहां 216 मरीजों ने उपचार कराये। इसके अलावा फ्ले ओपीडी में 156 तथा स्किन ओपीडी में 127 मरीजों ने उपचारा कराया। अन्य ओपीडी में भी मरीजों की काफी भीड़ रही। उपचार कराने के लिए मरीज परेशान भी रहे। एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंट विभाग में मरीज आपस में उलझते हुए मिले। पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1082 तथा सोमवार को 1080 मरीज उपचार कराने यहां आये थे। उन्होंने बताया कि अब दिन पर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:भाजपा विधायक का सिख किसानों ने किया विरोध

Fri Aug 13 , 2021
रिपोर्ट- जफर अंसारीस्थान-बरी आपको बताते चलें कि सितारगंज विधानसभा के बरी गांव में किसानों ने किया भाजपा विधायक का विरोध । गुरुद्वारे में बने शौचालय का उद्घाटन करने आये थे भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा।किसानों ने नहीं करने दिया उद्घाटन।गुरुद्वारे में माथा टेक बिना उद्घाटन किये वापिस लौटे विधायक। सितारगंज किच्छा […]

You May Like

Breaking News

advertisement