ठंड के चपेट में आ रहे आमजन,अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

ठंड के चपेट में आ रहे आमजन,अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

अररिया
पिछले एक सप्ताह से पछुवा हवा के साथ भीषण शीतलहर के चपेट में आमजन आने लगे हैं।ठंड के कारण ब्लड प्रेशर और मधुमेह से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में सरकारी और निजी अस्पतालों में समुचित इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं।पछुआ हवा के साथ सर्द भरी ठंड ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और लोगों के जनजीवन पर इसका बुरा असर पड़ने लगा है।बड़ी संख्या में ठंड से पीड़ित मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल की बात करे तो न केवल फारबिसगंज अनुमण्डल क्षेत्र के ही बल्कि बड़ी संख्या में पड़ोसी जिला सुपौल के सीमाई इलाकों और नेपाल से भी मौसम की मार से बीमार मरीज इलाज कराने पहुँच रहे हैं।फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में सुपौल के भीमनगर गोविंदपुर के 65 वर्षीय डोमी मुखिया,फारबिसगंज वार्ड संख्या 4 के रहने वाले 60 वर्षीय विशुन मालाकार,सैफगंज वार्ड संख्या 11 के मनोती ऋषिदेव,बेगूसराय वार्ड संख्या 2 के रहने वाले ट्रक ड्राइवर दिनेश सिंह और उनका सहायक ठंड के कारण बीमार होकर इलाज के लिहे अस्पताल में भर्ती हुए।
चिकित्सक डा आरएन भारती ने बताया कि पछुआ हवा और शीत लहर के कारण उच्च रक्तचाप के साथ सांस लेने में लोगों को परेशानी होती है।समय और इलाज नही होने पर ब्रेन हेमरेज का खतरा काफी ज्यादा होता है। वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कि प्रतिदिन ओपीडी में 10 से 15 मरीज इमरजेंसी के होते हैं।अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के इलाज में चिकित्सक के साथ दूसरे अन्य स्वास्थ्यकर्मी लगे रहते हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गंभीर बीमारी वाले मरीज बरतें सावधानी- डॉक्टर मोहम्मद आसिफ हुसैन

Sun Jan 8 , 2023
गंभीर बीमारी वाले मरीज बरतें सावधानी,,,,,,,, डॉक्टर मोहम्मद आसिफ हुसैनअररियाबढ़ती ठंड में कई तरह की बीमारियों के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। आम लोगों में त्वचा का रूखापन, एड़ियां फटने की बीमारी होती है । इनके अलावा सांसो की बीमारी, ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, कोल्ड डायरिया, माइग्रेन,सर्दी खांसी,जुकाम,उल्टी चक्कर, […]

You May Like

advertisement