आज़मगढ़:सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगामी चुनाव में जनविरोधी सरकार को हटाकर अखिलेश यादव के हाथों में प्रदेश की कमान सौंपकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने का काम करेंगे।- हवलदार यादव जिलाध्यक्ष सपा

सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगामी चुनाव में जनविरोधी सरकार को हटाकर अखिलेश यादव के हाथों में प्रदेश की कमान सौंपकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने का काम करेंगे।- हवलदार यादव जिलाध्यक्ष सपा

आजमगढ़। जनपद में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सैनिक प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव तथा संचालन सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने किया। प्रदेश संगठन के प्रदेश सचिव इन्द्रेश सिंह तथा गोरखपुर के सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव प्रभारी परवेक्षक मौजूद रहे।प्रदेश सचिव इन्द्रेश सिंह ने कहा कि सैनिक नेता मुलायम सिंह यादव का ऋणी है जो सम्मान व सुविधा बतौर रक्षामंत्री रहते दिलाया। ऐसा किसी ने नहीं किया। भूतपूर्व सैनिक गॉव-गॉव लगकर सन् 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवायें।पर्यवेक्षक प्रदीप यादव ने कहा कि सभी लोग गॉव-गॉव सैनिकों को इकट्ठा कर समाजवादी विधारधारा से जोड़कर समाजवादी सरकार बनाने में अपनी भूमिका निभायें।जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगामी चुनाव में जनविरोधी सरकार को हटाकर अखिलेश यादव के हाथों में प्रदेश की कमान सौंपकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर लाने का काम करेंगे तथा प्रदेश के अन्दर भाई-चारा अमन-चैन कायम करने में पूर्व सैनिक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ जे0पी0 यादव ने अतिथियों का स्वागत किया तथा आये हुए पूर्व सैनिकों का आभार प्रकट करते हुए आगामी चुनाव में तन-मन से लगने का आह्वान किया।
बैठक में कै0 इन्द्रमणी सिहं, चन्द्रभान यादव, जे0आर0 यादव, अरविन्द मौर्य, रामआशीष बर्नवाल, जगरनाथ, दीपक बौद्ध, नागेन्द्र विश्वकर्मा, अखिलेश, ओमप्रकाश, बृजराज, राजेश, अमन कुमार, अनिल, हरिशंकर यादव, भरत यादव, हरिकेश यादव महाप्रधान आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आजमगढ़ निषाद समाज का अधिकार दिलाना वीआईपी का उद्देश्य-लौटन राम निषाद

Mon Sep 27 , 2021
आजमगढ़ निषाद समाज का अधिकार दिलाना वीआईपी का उद्देश्य-लौटन राम निषाद आजमगढ़ में विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटन राम निषाद में नगर स्थित एक होटल में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी का मुख्य उद्देश्य निषाद समाज की मल्लाह केवट विंद धीवर कहार […]

You May Like

advertisement