पुलिस अधीक्षक का ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आभार व्यक्त किया

उरई जालौन। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने जनपद जालौन के तेजतर्रार बेहद ईमानदार और अपने न्याय प्रिय आदेशों के लिए पहेचाने जाने वाले पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने पत्रकारों के हित में फैसला लेते हुए अब हर महीने के तीसरे शुक्रवार को थाने स्तर पर मीटिंग रखने का जो फैसला लिया। वह काफी सराहनीय और उत्तर प्रदेश में पहला फैसला माने जाने पर सभी पदाधिकारियों ने उनसे मिलकर इस फैसले के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बताते चलें कुछ दिनों पूर्व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी और जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय द्वारा यह मांग की गई थी कि सारे थाने स्तर पर हर महीने पत्रकारों की मीटिंग बुलाई जाए। जिससे पत्रकारों और प्रशासन के बीच सारी गलतफहमियां दूर होकर नज़दीकियां आएंगी। साथ ही क्षेत्र में जो समस्या उत्पन्न होगी। वह थाने स्तर पर रखकर उनका अंत किया जा सके। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सभी थानों के सदस्यों के साथ पदाधिकारियों की लिस्ट मांगी थी। कुछ दिनों के उपरांत पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह द्वारा यह आदेश दिया गया कि अब हर महीने के तीसरे शुक्रवार को थानेदार की अध्यक्षता में मीटिंग होगी। जिसमें पत्रकार अपने क्षेत्र की सारी समस्या रख सकते हैं। पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते वक्त सभी थानों के पत्रकारों के साथ जिला अध्यक्ष शालिगराम पांडेय और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़िता ने सी ओ से लगाई गुहार

Wed Jun 23 , 2021
कोंच(जालौन)कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निबासिनी हसीना पत्नी सलीम ने दिन मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 19 जून 2021 समय करीब रात्रि 9 बजे की है जब बटवारे को लेकर जेठ सुफरुद्दीन देवर जावेद व फिरोज पुत्र गण रज्जाक […]

You May Like

advertisement