अयोध्या :ब्लाक प्रमुख पंचायत चुनाव को लेकर दिनभर दौड़ते रहे अधिकारी करते रहे स्थलों का निरीक्षण

 मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या 

जिलाधिकारी अयोध्या व  एसएसपी, अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा भारी पुलिस बल के साथ हो रहे ब्लाक प्रमुख मतदान के ब्लॉक अमानीगंज, हैरिंगटनगंज, बीकापुर पहुँच कर निरीक्षण किया व संम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये भी दिये गये।

 जिलाधिकारी श्री अनुज झा व एसएसपी,अयोध्या श्री शैलेश कुमार पांडेय महोदय द्वारा ब्लाक प्रमुख मतदान सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु भारी पुलिस बल की ड्युटी लगायी है।भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्लाक प्रमुख चुनाव का मतदान कराया जा रहा है तथा कोविड-19 के दृष्टिगत लोगों को जागरुक किया जा रहा है।अनुज कुमार झा व एसएसपी अयोध्या शैलेश कुमार पांडे द्वारा भारी पुलिस बल के साथ किया जा रहा निरीक्षण। ब्लॉक प्रमुख मतदान के ब्लॉक अमानीगंज, हैरिंगटनगंज, बीकापुर पहुँच कर किया निरीक्षण। संम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

सात क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पद के लिए मतदान आज हुआ संपन्न

 जिले के 11 में सात ब्लॉकों में प्रमुख पद के लिए मतदान शनिवार को सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा। चार ब्लॉकों में मसौधा से अभिषेक सिंह, रुदौली से शिल्पी सिंह, मवई से राजीव तिवारी व मिल्कीपुर के प्रमुख पद की निर्दल प्रत्याशी विनीता सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय हो जाने से मतदान नहीं हुआ। 

        जिन सात ब्लॉकों में मतदानकिया गया है, उनमें से छह ब्लॉक में सीधा व एक में त्रिकोणीय मुकाबला है। शुक्रवार को सोहावल व अमानीगंज में एक-एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने से प्रमुख पद के मुकाबले की यह तस्वीर बनी है। सोहावल में काश्मीर प्रसाद व अमानीगंज ब्लॉक से बुधना ने नामांकन वापस लिया है। इनकी नाम वापसी से सोहावल व अमानीगंज में भी अब उम्मीदवारों के बीच सीधी लड़ाई होगी।

      सिर्फ बीकापुर ब्लॉक में ही सपा समर्थित अशोक कुमार यादव, भाजपा समर्थित दिनेश कुमार वर्मा व निर्दल मातादीन निषाद के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। सोहावल में भाजपा समर्थित अनिल कुमार व संयुक्त मोर्चा के विश्वनाथ, मयाबाजार में भाजपा के उमेशप्रताप सिंह उर्फ कप्तान व सपा के धर्मवीर वर्मा, पूराबाजार में भाजपा की ऊषा सिंह व भाजपा की बागी ज्योति सिंह, तारुन में सपा की राजकुमारी वर्मा व भाजपा की सुशीला वर्मा, हरिग्टनगंज में सपा के अंकुरसेन यादव व भाजपा के संतोष सिंह एवं अमानीगंज ब्लॉक में भाजपा समर्थित श्रीदेवी व शोभा रावत के बीच मुकाबला है। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना शुरू होगी। मतदान व मतगणना संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर होगी। विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा देंगे। 

       भाजपा ने 11 ब्लॉक प्रमुख पद में से 10 व समाजवादी पार्टी ने सिर्फ चार के लिए उम्मीदवार उतारे हैं। मिल्कीपुर में भाजपा व सपा दोनों ही प्रत्याशी नहीं दे सकीं। सपा ने सिर्फ मयाबाजार, तारुन, बीकापुर व हरिग्टनगंज ब्लॉक में प्रत्याशी उतारे हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. वैभव शर्मा के अनुसार ब्लॉक प्रमुख पद का मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निलम सखें बोईसर विधानसभा संगटक शिवसेना आज साईं लोक नगर में निलम‌ भाई स्वयंम आ कर साईं लोक नगर का कार्य देखकर अच्छे और‌ सुचारू रूप से कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का असवसन दिया

Sat Jul 10 , 2021
निलम सखें बोईसर विधानसभा संगटक शिवसेनाआज साईं लोक नगर में निलम‌ भाई स्वयंम आ कर साईं लोक नगर का कार्य देखकर अच्छे और‌ सुचारू रूप से कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का असवसन दियावहीं रहिवासी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हैएसे जुझारू नेता को रहिवासी कभी भूल […]

You May Like

Breaking News

advertisement