उत्तराखंड: लालकुआ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार खुलवाने कि मांग लेकर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए थाली व शंख बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन

रिपोर्टर, जफर अंसारी

स्थान, लालकुआ

, लालकुआ प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाजार खुलवाने कि मांग लेकर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए थाली व शंख बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यापारी को कफ्यू से राहत देने व बाजार खोलने की अनुमति न मिलने तक विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
यहां प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने बाजार खुलवाने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशन चौराहे पर पहुंचकर थाली व शंख बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया तथा सरकार से जल्दी दुकान खोलने की मांग की ।

वीओ ,इधर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी ने कहा कि व्यापारी लगातार सरकार की गाइड लाइन का पालन कर रहे है बाजार में व्यापार करने वाला छोटा व्यापारी बदहाली का दंश झेलने को मजबूर है, लेकिन सरकार को उससे कोई सरोकार नहीं रह गया है उन्होंने कहा कि बीते एक साल से लगातार हो रही बंदी के चलते व्यापारियों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है लेकिन सरकार ने आज तक व्यापारियों को राहत देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है उन्होंने प्रदेश सरकार पर व्यापारियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्दी सरकार द्वारा व्यापारियों को दुकाने खोलने की अनुमति नहीं दी गई तो व्यापारी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:प्रशासन पस्त खनन माफिया मस्त

Sun Jun 6 , 2021
रुड़की रुड़की क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारियों की सुस्ती और लापरवाही के चलते खनन माफिया बेखोफ होकर खनन के काम को अंजाम दे रहे है और कोरोडो रुपये का राजस्व को चुना लगा रहे हैपिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर के ग्रामीणों की अगर माने तो उनका कहना है कि खनन […]

You May Like

advertisement