बिहार: भरतपुर सिंघाड़ा कांड को सांप्रदायिक रूप देने की चल रही साजिश,गांव पुलिस छावनी मे तब्दील

भरतपुर सिंघाड़ा कांड को सांप्रदायिक रूप देने की चल रही साजिश,गांव पुलिस छावनी मे तब्दील

हाजीपुर/महुआ (वैशाली)थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के भरतपुर गांव में पिछले दिन एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद भारी बवाल पर जहां पुलिस कैंप कर रही है।वहीं पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसे सांप्रदायिक रूप देने की साजिश चल रही है।सूत्रों के मुताबिक महुआ थाना क्षेत्र के भरतपुर निवासी रामप्रीत सहनी के 18 वर्षीय पुत्र रिशु की संदिग्ध मौत गांव में भारी बवाल का कारण बना हुआ है।मृतक के परिजनों ने बताया रिशु गांव की ही दूसरे समुदाय की लड़की मुस्कान से प्यार करता था।जिसे प्रेमिका के परिजनों ने को नागवार गुजरा और उसकी हत्या कर दी।जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि प्यार में असफल होने पर रिशु ने खुद आत्महत्या कर ली।जिससे घरवाले बर्दाश्त नहीं कर सके और प्रेमिका मुस्कान के घर पर आक्रमण कर दिया।उसकी सुरक्षा में पुलिस बल तैनात हुए और कथित प्रेमिका तथा उसके परिजनों को निकाल कर ले जाना चाही।जिससे ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस बल के जवानों को घायल कर दिया।स्थिति बेकाबू होता देख स्थानीय डीएसपी पूनम केसरी जिले के विभिन्न थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाकर स्थिति को नियंत्रण में किया।स्थिति सामान्य हो इसके लिए स्थानीय राजद विधायक डॉक्टर मुकेश रोशन ने भी लोगों से शांति बहाल करने की अपील की तथा दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।यूं कहे थोड़ी देर के लिए यह मामला शांत हो गई लेकिन क्षेत्र में भारी तनाव देखने को मिल रहा है।तथाकथित हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों द्वारा इसे संप्रदायिकता का रूप देने की कोशिश भी की जा रही है।नजाकत को समझते हुए पुलिस कैंप कर रही है और किसी भी अप्रिय घटना रोकने के लिए हर संभव कोशिश जारी है।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: सांसद संतोष कुशवाहा सहित पूर्णिया के साइकिलिस्टों ने शहर भ्रमण किया

Thu Apr 28 , 2022
सांसद संतोष कुशवाहा सहित पूर्णिया के साइकिलिस्टों ने शहर भ्रमण किया साइकिलिंग स्वास्थ्य ,पर्यावरण ,ईंधन बचत के लिए आवश्यक कवच- संतोष कुशवाहा पूर्णिया में आज से करो साइकिल स्टोर ने साइकिल चलाकर शहर भ्रमण किया इस भ्रमण का उद्देश्य स्वास्थ्य पर्यावरण तथा इंधन को बचाने को लेकर था यह कार्यक्रम […]

You May Like

advertisement