कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुरूक्षेत्र, 24 अप्रैल: शनिवार को अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “अनुसंधान कार्यविधि: आंकड़ा विश्लेषण के लिए सांख्यिकी उपकरणों का अनुप्रयोग” विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के समापन समारोह में कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध बिजनेसमैन राघवेंद्र सिंघल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गौरतलब है कि राघवेंद्र सिंगल अर्थशास्त्र विभाग के एलुमनी रहे हैं इन्होंने जब विभाग में एमबीए पाठ्यक्रम शुरू हुआ तब यह पहले बैच के विद्यार्थी रहे थे आज यह कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध बिजनेसमैन है।
राघवेंद्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व को स्वीकारा और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं उन्हें और अधिक रोजगार उन्मुख बनाने के लिए आवश्यक है । इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए अपनी तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष अशोक कुमार चौहान एवं कार्यशाला की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अर्चना चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत धन्यवाद किया। प्रथम दो सत्रों के रिसोर्स पर्सन सेंटर फॉर इकोनामिक स्टडीज एंड प्लैनिंग, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर मनोज कुमार दिवाकर रहे । तीसरे एवं चौथे सत्र के रिसोर्स रिसोर्स पर्सन जीवीएम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत की वाणिज्य विभाग की प्रोफेसर डॉ. आशा चावला रही,
उन्होंने विद्यार्थियों को एस.पी.एस.एस. एवं एक्सेल के माध्यम से कई सांख्यिकीय विधियों जैसे कि सरल वृद्धि दर, मिश्रित वृद्धि दर, घाटी वृद्धि दर के अनुमान, सूचकांक, सरल प्रतिगमन, सुसंगती का परीक्षण, इत्यादि का प्रशिक्षण दिया ।
मंच संचालन वसुधा जोली एवं वैभव वर्मा ने किया । इस मौके पर प्रोफेसर संजीव बंसल, प्रोफेसर दारा सिंह , डॉक्टर प्रिया शर्मा, डॉक्टर इशू गर्ग , डॉ मोनिका मिगलानी , डॉ मनोज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। शोधार्थी नीलम, कांता, सुमित, दीपा , कोमल एवं जेसिका, गौतम श्वेता, कृतिका, भूमिका, आदि विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी का परिचय दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच से जुड़े पत्रकार जल्द ही दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का करेंगे भ्रमण : पवन आश्री

Sun Apr 24 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : भारतीय पत्रकार कल्याण मंच रजिस्टर्ड राष्ट्रीय मुख्यालय कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष पवन आश्री ओर महासचिव मेवा सिंह राणा ने जानकारी दी कि जिस प्रकार अभी 18 अप्रैल को भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की ओर से हिमाचल के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र […]

You May Like

advertisement