जयराम कन्या महाविद्यालय में चल रही सात दिवसीय संगीत कार्यशाला का हुआ समापन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

ग्रामीण महिलाओं ने उत्साह से संगीत कार्यशाला में भाग लिया।

कुरुक्षेत्र, 8 फरवरी : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में चल रहे सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय लोहार माजरा में चल रही सात दिवसीय संगीत कार्यशाला का समापन हुआ। लोहार माजरा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस कार्यशाला की संयोजिका डा. अनीता शर्मा ने सुगम संगीत, भजन एवं लय तथा ताल का ज्ञान प्रदान किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशाला से महाविद्यालय और समाज के बीच एक सुंदर सा तालमेल स्थापित होता है। यहां आकर जिन ग्रामीण महिलाओं ने संगीत की शिक्षा प्राप्त की, उनके लिए और महाविद्यालय के लिए यह अनूठा अनुभव रहा। उन्होंने भी अपने प्राचीन संगीत के ज्ञान जैसे लोकगीत, छठी के गीत, सावन के गीत, विवाह के गीत आदि इस कार्यशाला में सांझे किए। इस अवसर पर सुर सम्रागी, सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर को भी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की गई। प्राचार्या ने संगीत विभाग को इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी तथा सराहना की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: विधानसभा चुनाव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा टोली बनाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए,

Tue Feb 8 , 2022
उत्तराखण्ड में विधानसभा 2022 का चुनावी दंगल चरम पर हैं जहाँ सभी पार्टी जोर शोर लगाकर प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं वही भाजपा का अल्पसंख्यक मोर्चा आमजनता के बीच लालबत्ती चौराहों ओर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर टोली बनाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने और बहुमत से पुनः […]

You May Like

advertisement