स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल अकलतरा का गरिमा के अनुरूप संचालन सुनिश्चित किया जाय -कलेक्टर, कलेक्टर ने अकलतरा के शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का किया औचक निरीक्षण

जांजगीर-चांपा ,03 दिसंबर, 2021/  कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज अकलतरा के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। स्कूल की अव्यवस्था देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अकलतरा के बीईओ को फटकार लगाई। कलेक्टर ने राज्य सरकार के मंशानुसार स्वामी आत्मानंद स्कूल के गरिमा के अनुकूल सुव्यवस्थित करने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश कौशिक को सौंपते हुए कहा कि एक साप्ताह के भीतर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं हो जानी चाहिए।
     कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आरईएस के उपयंत्री को टायलेट व स्कूल भवन का मरम्मत व निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल परिसर का सौंदर्यीकरण, बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि अनुपयोगी हो चुके फर्नीचर को स्कूल भवन से तत्काल हटाने की व्यवस्था करें। कोई भी अनावश्यक सामान कक्षाओं में नहीं दिखनी चाहिए। उन्होंने मैदान के समतलीकरण और वृक्षारोपण के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर को निर्देशित किए।
      कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकों से चर्चा करते हुए कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में  स्कूल की  गरिमा के अनुकूल  शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए शिक्षकों को भी समर्पित होकर कार्य करना होगा। स्कूल में उपलब्ध कराये गए संसाधनों का समुचित उपयोग होना चाहिए। स्कूल भवन की नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था भी करवाई जाय। कोई भी शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित न रहे। सभी कक्षाएं निर्धारित समय में संचालित हो। किसी भी कक्षा का कोई पिरियड खाली न रहे। आवश्यकतानुसार बड़ी कक्षाओं के शिक्षक छोटी कक्षाओं में अध्यापन कार्य संपादित करें। सभी विद्यार्थी गणवेश में उपस्थित हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय।
कलेक्टर ने विद्यार्थियो के बीच बैंच में बैठकर संस्कृत विषय  के अध्यापन का किया अवलोकन –
     कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान कक्षा 4थी में संस्कृत विषय का अध्यापन कराया जा रहा था। कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने कक्षा के पीछे खाली बेंच में बैठकर अध्यापन कार्य का अवलोकन किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि वे   बेझिझक प्रश्न पूछकर  शिक्षक से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान अवश्य करें।  उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल की गरिमा के अनुकूल विद्यार्थियों का सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन होना चाहिए। सभी छात्र नियमित रूप से गणवेश पहन कर आएं। मास्क पहनकर , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोरोना से सुरक्षा संबंधी उपायों को अपने व्यवहार में शामिल करें।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जैतपुर - हसौद - सरसींवा मार्ग में महानदी के क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत होने तक आवागमन पर रोक

Fri Dec 3 , 2021
जांजगीर-चांपा, 03 दिसंबर, 2021/  जिले के जैतपुर- हसौद – सरसींवा मार्ग में महानदी पर निर्मित सेतु में पाईल नींव के क्षतिग्रस्त होने के कारण मरम्मत होने तक यातायात को प्रतिबंधित किया गया है।    कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुर – हसौद […]

You May Like

advertisement