बिहार:लाभुकों का पानी बंद कर खेत और मकान पटवन कर रहा है ऑपरेटर

अररिया संवाददाता

अररिया।सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना की सफलता व विफलता पर आधिकारिक आंकलन के बीच ठीकेदारों पर भृष्टाचार और गबन के मामले प्रकाश में आते रहे हैं। मगर इसी क्रम में फारबिसगंज प्रखंड अन्तर्ग झिड़वा पुरवारी पंचायत के वार्ड संख्या पंद्रह का ऑपरेटर यानी जिसके दरवाजे पर वार्ड वासियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकी का निर्माण किया गया है उनके द्वारा मनमाने तरीके से सभी लाभुकों का पानी बंद रखने का मामला सामने आया है। लाभुकों ने कहा है कि ऑपरेटर अब्दुल शाहिद पिता स्वर्ग सबाब हम सभों का पीने योग्य पानी को कई महीनों से इसलिए बंद कर दिया है कि वह अपना खेत, मकान इत्यादि का पटवन कर सकें। अपने अपने नल कनेक्शन पर एक बूंद सुद्ध पानी के लिए वर्षों से टकटकी लगाए लोगों ने शाहिद पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि जब से योजना चालू किया गया है तब से केवल एक दिन ही पानी आया था। उसके बाद फिर कभी नहीं आया। अब तक नीतीश कुमार द्वारा शुद्ध और स्वास्तिक जल विशेष रूप से ऑपरेटर का ही निजी संपत्ति बनकर रह गया है। इस संबंध में जब विभाग के ओवरसियर इंजीनियर विनोद कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जांच कर ऑपरेटर पर कार्यवाही की जाएगी तथा सभी वार्ड वासियों को जल्द ही सुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:फारबिसगंज स्टेशन परिसर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Tue Sep 14 , 2021
फारबिसगंज स्टेशन परिसर में विभिन्न स्कूलों के बच्चों बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन फारबिसगंज से मो माजिद फारबिसगंज (अररिया)भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आधीन आने वाली सेन्ट्रल रिजर्व्ड पुलिस बल के द्वारा ७५वां स्वतंत्रता वर्ष आजादी महोत्सव के रूप में मनाते हुए सिलीगुड़ी से पटना तक के लिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement