बिहार:फलका प्रखंड के नाजिर गौतम मलाकार पर हथवाड़ा पंचायत की निवर्तमान मुखिया रूबी देवी ने आदर्श आचार संहिता उलंघन का लगाया गंभीर आरोप

कटिहार फलका से अमर कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

बिहार में पंचायत चुनाव की सरगर्मी अभी जोड़ों पर पूरे बिहार के साथ – साथ कटिहार में भी आदर्श आचार संहिता लागू है बताते चलें कि, कटिहार जिले के फलका प्रखंड के प्रखंड नाजिर गौतम मलाकार, पर हथवाड़ा पंचायत की निवर्तमान मुखिया रूबी देवी के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग के साथ जिला निर्वाचन,आयोग एवं प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी, को खत लिख कर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है। लिखित आवेदन के अनुसार मुखिया रूबी देवी ने गौतम मलाकार पर कई गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि, गौतम मलाकार एक सरकारी कर्मी होने के बावजूद भी अपनी पत्नी भारती कुमारी के जीत का प्रचार प्रसार हथवाड़ा पंचायत में घूम-घूम कर कर रहा है। इतना ही नही आगे उन्होंने कहा कि, उनके द्वारा मतदाताओं अपने पद का रौब दिखा कर गौतम मलाकार, मतदाताओं को कहते हैं।की अगर मेरी पत्नी मुखिया बन जाती है।तो सभी योजनाओं का लाभ पंचायत को मिलेगा अगर मेरी पत्नी मुखिया नही बनी तो पंचायत के लोगों का जो काम प्रखंड स्तर पर होना है।
चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना, या जन्म
प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि होने नही देंगे जिससे मतदाताओं में भय का माहौल बना हुआ है। इस इस्थिति में भयमुक्त मतदान होना असंभव है, साथ ही साथ गौतम मलाकार का दबंगता इतना है कि, इनका नाम मतदाता सूची में भी तीन जगह अंकित है। जो कि, राज्य निर्वाचन आयोग मुख्य निर्वाचन आयोग के द्वारा सूचना प्रकासित किया गया है की,भारत के किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में एक ही जगह हो सकता है। वहीं मोरसंडा पंचायत के निवर्तमान मुखिया गोपाल कृष्ण ने भी नाजिर गौतम मलाकार पर राशन कार्ड में भी तीन हजार रुपया लेकर बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। सभी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की बात की है। जनता का कहना कि यह कहा तक जायज एक सरकारी कर्मचारी नाजिर के पद पर होते हुए गौतम मालाकार जो तीन जगह वोटर लिस्ट में नाम अंकित है और आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं और दूसरी तरफ जनता से रुपया लेकर राशन कार्ड बनाने को लेकर ₹3000 लेते हैं जहां बिहार सरकार जिला पदाधिकारी बड़े-बड़े दावे करते हैं की घूस लेने वाले और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर दंडित माना जाएगा आज इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई और तो आप प्रखंड मुख्यालय में क्या अब तक प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी जानकारी मिली है। लेकिन अब तक इस पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई हैं।

बाइट:- अरविंद कुमार सिंह, मुखिया पति

बाइट:- गोपाल कृष्ण,मुखिया मोरसंडा

बाइट:- मसिर अली, रासन कार्ड लाभुक

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो सड़क पर लेट गया ड्राइवर, किया खूब हंगामा

Mon Sep 13 , 2021
देहरादून। देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी का चालान काटा तो ड्राइव सड़क पर लेट गया। इस दौरान उसने खूब हंगामा किया। वहीं एसपी ट्रैफिक एसके सिंह का कहना है कि ये मामला फिलहाल उनके संज्ञान में नहीं है। मामले को दिखवाया जा रहा है।चलते ट्रैफिक के बीच लेट गया ड्राइवर जानकारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement