अंतरराज्यीय म्यूजिक एवं डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

सामूहिक नृत्य में एसकेएस गुरुकुल व समूह गान में गुरुकुल कुरुक्षेत्र रहा प्रथम
रंगोली प्रतियोगिता में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने मारी बाजी।

कुरुक्षेत्र, 2 अगस्त : सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की ओर से बच्चों में प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से सातवीं अंतरराज्यीय म्यूजिक एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के केशव सदन में किया गया। समारोह में समूह गान, सामूहिक नृत्य व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। समारोह में गुलजारी लाल नंदा स्मारक की निदेशक प्रोफेसर शुचि स्मिता बतौर मुख्यातिथि मौजूद रही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा व गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डा. सचिंद्र कुमार ने की। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता मानवीय मूल्यों पर आधारित गीतों पर रखी गई थी। सामूहिक नृत्य में एसकेएस गुरुकुल किरमच, समूह गान में गुरुकुल कुरुक्षेत्र व रंगोली प्रतियोगिता में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम रहा। प्रतियोगिता में 28 स्कूलों के 350 से अधिक बच्चों ने देशभक्ति गीत और भक्ति गीत पर सामूहिक रुप से प्रस्तुति दी। समारोह में डा मनीश कुकरेजा ने बांसुरी की धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यातिथि शुचिस्मिता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। संगीत अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अच्छा माध्यम है। सतयुग केंद्र द्वारा बच्चों को संगीत जैसी विद्या से जोड़कर संस्कारों से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। संगीत हमें अनुशासन सीखाता है। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने कहा कि बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। यदि बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ेंगे तो बड़े होकर वे अवश्य ही कामयाब होंगे। सतयुग ट्रस्ट अच्छाई को बाहर लाने का काम रहा है। ऐसे कार्यक्रम के लिए सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र बधाई का पात्र है। मंच संचालन केंद्र इंचार्ज अनु ललित ने किया। केंद्र इंचार्ज अनु ललित ने सभी स्कूलों से आए हुए अध्यापकों बच्चों और अतिथियों को इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया। समारोह में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने योग की मनमोहक प्रस्तुति दी। समारोह के सफल संचालन में केंद्र के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।
प्रतियोगिता के विजेता ग्रेेंड फिनाले में लेंगे भाग
सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र फरीदाबाद के प्रिंसीपल प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि यह प्रतियोगिता 10 शहरों में आयोजित की जा रही है। जिसमें फरीदाबाद, दिल्ली , पानीपत , कुरुक्षेत्र ,अंबाला , रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, बरेली एवं मुरादाबाद शहर हिस्सा लेंगे। दीपेंद्र कांत ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 16 अगस्त को वसुंधरा फरीदाबाद में होने वाले ग्रेंड फिनाले में भाग लेंगे। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5100 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपये और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल को 2100 रुपये की नगद राशि, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दी जाएगी। निर्णायक मंडल में प्राचार्य दीपेंद्र कान्त, सुरेश शर्मा. हीना राय, मेघा दीक्षित व शिल्पा जैन शामिल रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम
समूह नृत्य प्रतियोगिता में एसकेएस गुरुकुल किरमच प्रथम, बाबा सिद्धनाथ पब्लिक स्कूल द्वितीय व मनीष पपनेजा स्कूल इस्माईलाबाद तृतीय स्थान पर रहा। गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला। वहीं समूह गायन प्रतियोगिता में गुरुकुल प्रथम, मनीष पपनेजा स्कूल इस्माईलाबाद द्वितीय व महंत प्रभातपुरी गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल और गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। इसके अलावा रंगाली प्रतियोगिता में गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, पूजा मॉर्डन पब्लिक स्कूल और गीता निकेतन आवासीय विद्यालय द्वितीय व बाबा सिद्धनाथ पब्लिक स्कूल और सीडी पब्लिक स्कूल पिहोवा तृतीय स्थान पर रहा। सभी स्कूलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की।
समारोह में प्रतिभागिता करते प्रतिभागी।
समारोह में मंचासीन अतिथिगण।
रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement