आज़मगढ़:जन किसान कल्याण समिति के लोगों ने राज्यपाल को भेजा जिलाधिकारी के हाथों ज्ञापन

जन किसान कल्याण समिति के लोगों ने राज्यपाल को भेजा जिलाधिकारी के हाथों ज्ञापन

आजमगढ़: जन किसान कल्याण समिति संगठन के लोगों ने जिला अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक के नेतृत्व में 3 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के हाथों राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने बताया रानी सराय बाज़ार चकसेठवल सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन द्वारा दुकानदारों के दुकानों को गिरा दिया गया दुकानदारों ने बताया 1947 आजादी के पहले लगे 1834-25-87 लगे ईटो से पता चलता है वहां बने मकान काश्तकारों या विधिक भू स्वामियों का था प्रशासन द्वारा बिना बताएं ध्वस्तीकरण करना गलत था वहां के दुकानदार मकान न रहने के कारण आर्थिक तंगी झेल रहे खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है कृपाशंकर पाठक ने कहा प्रशासन को अवगत कराते हुए हम मांग करते हैं तोड़े गए मकानों को प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया जाए और उनको रहने के लिए व्यवस्था की जाय मंत्री छोटेलाल संगठन मंत्री शाहिद ने कहा रानीसरास सिटी रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाए क्योंकि बगल में अवंतिकापुरी शीतला धाम निजामाबाद का वैदिक स्थान है प्रशासन से हम मांग करते हैं रानी सराय सिटी रेलवे स्टेशन को विकसित कर सड़क व रास्ते को दुरुस्त किया जाए प्रर्दशन में शामिल लोग संरक्षक प्रभु नारायण प्रेमी वीरेंद्र यादव बाला यादव अशोक गुप्ता संतोष चौरसिया कैलाश यादव आशीष गुप्ता आदि लोग दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ ने दिया धरना

Thu Nov 18 , 2021
डिप्लोमा इन्जीनियर्स महासंघ ने दिया धरना अयोध्या। नियम विरुद्ध स्थानरण के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ नेकेन्द्रीय नेतृत्व के नि FCर्देश पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को मुख्य अभियन्ता सरयू परियोजना-प्रथम अयोध्या कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष ई० उदयभान तथा संचालन उपमहासचिव […]

You May Like

Breaking News

advertisement