बलिया :सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के लोगों ने एक सूत्री मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया सुहेलदेव भारतीय समाज पाटी द्वारा सामाकि न्याय समिति की रिपोर्ट को जनहित में लागू कराने हेतु एक सूत्रिय प्रदेश स्तरीय ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को देने के क्रम में भा०स०प० ईकाई बलिया द्वारा जिलाधिकारी, बलिया को जिलाध्यक्ष मा० सुग्रीव राजभर के अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया।ज्ञातव्य है कि सामाजिक न्याय समिति के रिपोर्ट लागू कराने के लिये सुमा०स०प० के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश राजभर जी ने सड़क से सदन तक लगातार लड़ाई लड़ने का काम किया है। भाजपा सरकार के द्वारा वादा करने के बावजूद वादा करने के बावजूद भी सामाजिक न्याय समिति के रिपोर्ट नहीं लागू होने को लेकर माननीय ओमप्रकाश राजभर जी ने भाजपा सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

की योगी सरकार ने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने का झूठा वादा करके पिछड़ो का वोट लेकर पिछड़ों के साथ विश्वासघात किया जबकि 13 प्रान्तों में आरक्षण में वर्गीकरण कराके लाभ दिया जा रहा है, जबकि ज्ञातव्य है कि इन्द्रा साहनी मामले में माननीय सुप्रिम कोर्ट ने आरक्षण के वर्गीकरण का सर्वाधिकार प्रदेश सरकार को दिया है। जिसको आधार बनाकर 13 प्रान्तों में आरक्षण का वर्गीकरण करके दिया जा रहा है। काका कालेकर आयोग, मण्डल कमिश्न का रिपोर्ट, सामाजिक न्याय समिति का रिपोर्ट और माननीय राघवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट का मजबूत न्याय संगत और आधारभूत स्तम्भ होते हुये भी उ0प्र0 की पिछड़ा विरोधी सरकार द्वारा सामाजिक न्याय समिति के रिचर्ट को लागू नहीं करना पिछड़ों के साथ धोखा है एवं उनके संवैधानिक अधिकारों का हल है। इससे भाजपा के पिछड़े विरोधी मानसिकता का पता चलता है।इसी क्रम में आज महामहिम राष्ट्रति महोदय को जिलाधिकारी महोदय, बलिया के द्वारा सामाजिक न्याय समिति के रिपोर्ट को जनहित में तत्काल लागू कराने के उद्देश्य से ज्ञापन दिया गया। जिसमें उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ता माननीय पुनित पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय सुनिल सिंह प्रवेश प्रवक्ता माईकल राजभर जिला मिडिया प्रभारी पवन सिंह जिला उपाध्यक्ष अजय राजभर नगर अध्यक्ष रतसर कला, निलम राजभर जिलाध्यक्ष उमापति राजभर, राकेश राजभर, कृष्णा गुप्ता, शम्मू राजभर, विरेन्द्र राजमर श्रीमगवान राजमर, शिवजी राजभर, विशनदेव राजभर आदि पार्टी के सुप्रभा०स०प० के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बलिया :पुलिस लाइन के कॉलोनी में दिखी चारों तरफ पानी

Fri Jun 25 , 2021
रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल बलिया पुलिस लाइन के कॉलोनी में बरसात होने के बाद दिखी चारो तरह पानी पानी ! पुलिस लाइन के कर्मचारियों ने बताया कि इस पानी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी साथ ही उनके कर्मचारी लोग हैं परेशान पता नहीं इसका निवारण कब होगा! फायर विकेट वाले […]

You May Like

advertisement