मध्य प्रदेश// रीवा कॉलोनी के लोगों ने कलेक्टर से गुहार लगाई

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

नगर पंचायत के मनमानी अमला ने कॉलोनी की रास्ता को खाई बना कर खोल डाला


मूसलाधार बारिश के बाद 200 लोगों का कॉलोनी में प्रवेश होने के लिए रास्ता हुआ जाम कॉलोनी के लोग कल आंदोलन करेंगे


रीवा मनगवां के वार्ड क्रमांक 15 में पटेल कॉलोनी से जाने वाले रास्ता को खोदकर नाली निकाली जा रही थी जहां गड्ढा है जिससे रास्ता विरुद्ध होने से कॉलोनी में रहने वाले लोगों को प्रवेश बंद हो गया है खाई जैसे खुदाई कर दी गई है इस घटना को लेकर लोगों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद कॉलोनी के अंदर जाने वाले लगभग 200 लोगों का रास्ता बंद है जैसे स्थित में हो गया है हालांकि कॉलोनी के लोगों ने कुछ मिट्टी डालकर पढ़ाई की है बावजूद वहां पर कीचड़ है इस घटना को लेकर स्थानीय नगर पंचायत के विरुद्ध लोगों में गुस्सा है पटेल कॉलोनी में रहने वाले lavlash kachar अनिल तिवारी राजू अजय सेन ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की है साथ ही कॉलोनी के लोगों ने कल आंदोलन करने की धमकी दी है इन लोगों ने कहा है कि यहां पर सब कुछ मनमानी जारी है कोई सुनने वाला नहीं है इस गड्ढे के चलते टू व्हीलर फोर व्हीलर कुछ भी गाड़ियां नहीं निकल पा रहे हैं यहां पर कोरोना के मरीज नहीं है इन को किसी भी समय तबीयत खराब होने पर बाहर ले जाने की जरूरत पड़ सकती हैं इस बात को लेकर और भी गुस्सा है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश //रीवा पूर्व मंत्री श्री शुक्ल गरीब परिवार की आजीविका के सम्बन्ध में बैठक किए

Wed May 19 , 2021
ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाह रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 रीवा।।पूर्व मंत्री रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल आज सर्किट हाउस में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन कार्ड धारियों को निशुल्क खाद्य सामग्री वितरण के सम्बन्ध में बैठक लिए।रत रीवा शहरी एवम ग्रामीण वार्ड प्रभारियों को निर्देश देते हुए […]

You May Like

advertisement