अयोध्या : फर्जी लूट की घटना की सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराने वाले को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

अयोध्या:————–
थाना महराजगंज जनपद अयोध्या
*फर्जी लूट की घटना की सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराने वाले को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
*मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
दिनांक 24.05.2022 को समय 10.59 बजे पर डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम सरायरासी के पास एक व्यक्ति से तीन बदमाशों द्वारा एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिया गया है सूचना पर मौके पर पुलिस बल द्वारा पहुंचकर कथित पीड़ित काशीराम यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को ईलाज हेतु सीएचसी भेजा गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारीयों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर गहनता पूर्वक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया कथित पीड़ित काशीराम यादव पुत्र बाबूराम यादव निवासी ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या कि तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 185/2022 धारा 394 भा0दं0वि0 बनाम तीन व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया गहनता पूर्वक छानबीन करने पर घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर कथित पीड़ित काशीराम यादव उपरोक्त से गहनता पूर्वक पूछताछ की गयी उसने बताया कि उसके द्वारा हरिराम पुत्र रामसमुझ निवासी इचौलिया थाना पटरंगा जनपद अयोध्या से दो लाख रूपये उधार लिया गया था जिसे वो बार बार मांग रहा था जिसे देने के लिये दिनाक 24.05.22 को फोन कर बुलाया था काशीराम यादव अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ BOB बैंक पूरा बाजार जाकर पत्नी के खाते से एक लाख सत्तर हजार रुपये निकाला रुपये पत्नी को देकर घर भेज दिया तथा सरायरासी के पास पहुंचकर रुपये हरिराम को न देना पड़े इसलिये लूट की कथित घटना को बनाया गया तथा लूट की सूचना फोन के माध्यम से दिलवाया कि तीन बदमाशों द्वारा पैसा लूट लिया गया है कथित पीड़ित काशीराम यादव के बतायेनुसार रेखा देवी के निशादेही पर रुपया एक लाख सत्तर हजार जो उसने भूसैले मे छूपा कर रखा गया था बरामद किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अयोध्या, पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्वेक्षण व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व मे घटना का अनावरण 24 घण्टे के अन्दर कर कथित लूट का एक लाख सत्तर हजार रुपया बरामद कर कथित झूठी लूट की घटना बनाकर किसी दूसरे को फंसाने के लिये वादी काशीराम उपरोक्त को धारा 195 भादवि0 सपठित धारा 394 भादवि0 के अन्तर्गत आज दिनांक 25.05.2022 को समय 06.20 बजे मया बाजार तिराहा के पास से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया जा रहा है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम पता–

  1. काशीराम पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम राजेपुर थाना महराजगंज जनपद अयोध्या
    बरामदगी का विवरण–
    01 लाख 70 हजार रुपये नकद ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम थाना महराजगंज–
    01- थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह थाना महराजगंज अयोध्या
    02- उ0नि0 श्री राम अवतार राम चौकी पूरा बाजार
    03- का0 विनोद कुमार थाना महराजगंज अयोध्या
    04- का0 गौतम कुमार थाना महराजगंज अयोध्या
    05- कां0 भारत कुमार थाना महराजगंज अयोध्या

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: रोजगार सेवक ने बैंक खाताधारक के खाते से उड़ाए लाखों रुपए,धोखाधड़ी व गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज

Mon May 30 , 2022
अयोध्या:—–रोजगार सेवक ने बैंक खाताधारक के खाते से उड़ाए लाखों रुपए,धोखाधड़ी व गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्जमनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्याहमारी संवाददाता के अनुसार बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत असरेवां के रोजगार सेवक शैलेंद्र कुमार पांडे मनरेगा मजदूरों की हाजिरी में हेराफेरी करके भुगतान में धोखाधड़ी किए जाने […]

You May Like

Breaking News

advertisement