बिहार:कायाकल्प योजना से बदल रही है सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की तस्वीर

-सिकटी सीएचसी को जल्द कायाकल्प प्रमाणीकरण प्राप्त होने की उम्मीद
-सरकारी अस्पतालों में आम लोगों को बेहतर व गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करना कायाकल्प का उद्देश्य

अररिया

जिले के सुदूरवर्ती इलाकों के स्वास्थ्य संस्थानों की तस्वीर बदल रही है। पहले जहां जर्जर टूटे भवन, जगह-जगह फैली गंदगी व हर तरफ अव्यस्थित नजारा सरकारी अस्तपालों की पहचान हुआ करती थी। वहीं सरकार द्वारा संचालित कायाकल्प योजना से अस्पतालों को नया स्वरूप दिया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी इसका ताजा उदाहरण है। हर साल बाढ़ की गंभीर वीभिषिका झेलने वाला जिले का सिकटी प्रखंड शिक्षा, रोजगार सहित जीवनोपयोगी अन्य मूलभूत सुविधाओं से वर्षों से महफूज रहा है। इस पिछड़े इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी का प्रयास लगभग डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। जो आज निर्णायक मुकाम तक पहुंच चुका है। कायाकल्प मूल्यांकन के लिये राज्य स्तरीय टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना व निरीक्षण कर चुकी है। जल्द ही सीएचसी सिकटी को कायाकल्प प्रमाणीकरण हासिल हो जायेगा। जो जिले के अन्य सरकारी संस्थानों के लिये एक नजीर बन कर उभरेगा।

सामुहिक प्रयास से हम एक शानदार उपलब्धि के करीब :

सिकटी सीएचसी के लिये ये उपलब्धि बेहद चुनौतीपूर्ण थी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव बसाक बताते हैं कि सामूहिक सहयोग व समन्वय से हम एक बेहतर उपलब्धि के बेहद करीब हैं। इसके लिये हर स्तर पर कर्मियों ने बेहतरी का हर संभव प्रयास किया है। स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार बताते हैं कि अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव था। भौतिक संसाधनों की कमी थी। प्रशिक्षित कर्मी नहीं थे। अस्पताल भवन टूटे व जर्जर हालात में थे। ऐसे मुश्किल हालात में कायाकल्प प्रमाणीकरण को लेकर प्रयास शुरू किया गया।

डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता व सुविधाओं को बढ़ावा देना है। इसके लिये 50 मानक निर्धारित किये गये हैं। कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सुविधाओं का सर्वे करते हुए बेहतर परफार्मेंस के आधार पर निर्णय लेती है। निर्धारित सुविधाओं में मुख्य रूप से अस्पताल में साफ-सफाई का इंतजाम, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, रजिस्ट्रेशन काउंटर, हॉस्पिटल इंफेक्शन प्रिवेंशन मैनेजमेंट रिकार्ड कीपिंग, मेडिसिन डिस्ट्रीब्यूसन, मरीज व स्टाफ के बीच परस्पर व्यवहार, सर्पोट सर्विस सहित अन्य शामिल हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कैरियर गाईड एकेडमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Tue Mar 1 , 2022
*कैरियर गाईड एकेडमी में “विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजनअररिया अररिया12 वीं तक सी बी एस ई द्वारा मान्यता प्राप्त कैरियर गाईड एकेडमी रामपुर कोदरकट्टी के प्रांगण में सोमवार को “विज्ञान दिवस” के शुभ अवसर पर वैज्ञानिक ‘सी वी रमण’ को याद करते हुए विधालय द्वारा “विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। […]

You May Like

Breaking News

advertisement