बिहार:पूर्णिया साइकिलिंग के खिलाड़ियों ने स्टेट चैंपियनशिप में लहराया अपना परचम

पूर्णिया संवाददाता

पटना में आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता में पूर्णिया के खिलाड़ियों ने अपने जज्बे को कायम रखते हुए 11 में सात खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपने जिले पूर्णिया का नाम बढ़ाया। एक महिला खिलाड़ी के चोटिल होने के कारण एक और पदक से पूर्णिया चूक गया। भविष्य में रोड साइकिलिंग सीनियर जूनियर तथा सब जूनियर चैंपियनशिप 2021 में पूर्णिया के साइकिलस्टो की यह जीत हमेशा याद की जाएगी। जूनियर बॉयज 16 किलोमीटर में मयंक राज ने प्रथम स्थान तथा रितिक राज ने द्वितीय स्थान
तथा विकास कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर गर्ल्स में सृष्टि सुमन ने 14 किलोमीटर के रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
जूनियर गर्ल्स में सृष्टि सुमन ने 12 किलोमीटर की रेस में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।सब जूनियर बॉयज का साइकिलिंग रेस जो 14 किलोमीटर का था उसमें आर्यन तेजस दूसरे स्थान पर
तथा अंकित टिर्की तीसरे स्थान पर रहे ।वही सब जूनियर गर्ल्स की साइकिल रेस में जो 12 किलोमीटर की थी डिंपल कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
गर्ल्स जूनियर में नीलम कुमारी चोटिल होने के कारण स्पर्धा से बाहर हो गई।
यूथ बॉयज में आर्यन सिंह का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा । वे टॉप टेन में आये।यह 10 किमी की स्पर्धा थी। पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर ने बताया कि इनलोगों के पूर्णिया आगमन पर एसोशिएशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। हमारे पूर्णिया के खिलाड़ियों की यह जीत पूर्णिया को नया ऊर्जा देने वाला है इससे पूर्णिया का मान और सम्मान साइकिलिंग में बढ़ा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:महिला मोर्चा अध्यक्ष नेहा त्रिपाठी ने फीता काट किया रामलीला का शुभारंभ

Sun Nov 14 , 2021
महिला मोर्चा अध्यक्ष नेहा त्रिपाठी ने फीता काट किया रामलीला का शुभारंभकन्नौज। पचोर ग्राम सभा में चल रही आदर्श रामलीला समिति के आज समाप्ति दिवस पर कन्नौज भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नेहा त्रिपाठी ने पहुंचकर फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में श्री राम की झांकी की […]

You May Like

Breaking News

advertisement