पहले प्रयास में मिला एसडीएम का पद।

पहले प्रयास में मिला एसडीएम का पद।

हर्षिता तिवारी ने यूपीपीसीएस की परीक्षा मे प्रथम प्रयास में ही 20वां स्थान प्राप्त कर एसडीएम पद प्राप्त किया । परीक्षा परिणाम की जानकारी के बाद लखनऊ स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।बलिया जिले के बिल्थरारोड तहसील के अन्तर्गत ग्राम सेमरी की मूल निवासी । हर्षिता अपने माता-पिता डॉ साधना तिवारी ,ई0 ईश्वरचंद तिवारी की सबसे बड़ी संतान हैं। ईश्वरचंद तिवारी सिंचाई विभाग में असिस्टेंट इन्जीनियर पद से अवकाश प्राप्त एवं माता साधना तिवारी हिन्दी विषय में डाक्टरेट (Ph.D.) की उपाधि प्राप्त की हैं।
प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए प्रयासरत हर्षिता ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडीएट की शिक्षा सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल वाराणसी से 96.5% अंक प्राप्त कर टाप किया था । इसके साथ ही NRS कालेज कलकता से MBBS (मेडिकल) की डिग्री 2017 में हासिल की हैं। स्वभाव से प्रखर और उच्च प्रतिभा की धनी हर्षिता किताबें पढ़ने की बहुत शौकीन हैं और कत्थक नृत्य में काफी रूचि रखतीं हैं । चयन का श्रेय हर्षिता नें अपनें माता- पिता एवं गुरूजनों को दिया हैं । साथ ही बताया कि शिक्षा से बड़ा कोई दूसरा अस्त्र नहीं है। हर्षिता शुरू से ही पढ़ाई को बहुत अधिक महत्व देती थी तथा हमेशा अध्ययन में संलग्न रहना उसका स्वभाव बन चुका था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: संस्कृति विभाग के म्यूजियम में सुरक्षित रखी गई 'केदारखण्ड' झाँकी

Fri Feb 19 , 2021
उत्तराखंड: संस्कृति विभाग के म्यूजियम में सुरक्षित रखी गई ‘केदारखण्ड’ झाँकी,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर तीसरे स्थान के लिए पुरस्कृत की गई उत्तराखण्ड की झांकी को गढ़ी कैंट स्थित संस्कृति विभाग के म्यूजियम/आडिटाॅरियम में रखा गया है। राज्य गठन के बाद उत्तराखण्ड द्वारा अनेक बार प्रतिभाग […]

You May Like

advertisement