आज़मगढ़:अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट एवं उससे संबंधित सभी संस्थाओं का निर्वाचन की प्रक्रिया हुई सम्पन्न

आज़मगढ़। जनपद के श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट एवं उससे संबंधित सभी संस्थाओं का निर्वाचन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 जुलाई को शाम 5:00 बजे तक मतदान चला और उसके बाद मतगणना शुरू हो गई परिणाम देर रात तक आने की संभावना है। इससे पहले श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज आजमगढ़ में तय समय से शुरू हो गया। जिसको लेकर काफी गहमागहमी का माहौल रहा। उप जिलाधिकारी सदर आजमगढ़ ने अपने आदेश दिनांक 17 जुलाई आदेश संख्या 292 के क्रम में श्री स्वतंत्र प्रकाश अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के आवेदन के क्रम में अंतिम चतुर मासिक बैठक एवं निर्वाचन कराने की अनुमति एक दिन पूर्व ही से दी थी। समाज के वरिष्ठ लोगों की तरफ से अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट एवं उससे संचालित संस्थाओं को मजबूत करने को कहा गया है। पहली बार 807 मतदाता हैं। अलग अलग पदों के लिए कुल 40 प्रत्याशी मैदान में हैं। श्री अग्रवाल हितकारिणी न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष पद के लिए सुदर्शन दास अग्रवाल पेट्रोल पंप वाले व इंदु भूषण अग्रवाल प्रभुनाथ किराना स्टोर वाले आमने सामने हैं। कोषाध्यक्ष के लिए सुनील कुमार गप्पू व अनूप कुमार आमने सामने हैं। सदस्य के लिए 8 प्रत्याशियों में से 4 को चुनना है। मंत्री पद पर मुकुल अग्रवाल निर्विरोध चुने गए। अग्रसेन पुस्तकालय प्रबंधक के लिए मनीष रतन व प्रदीप कुमार हैं। अग्रसेन डिग्री कॉलेज के प्रबंधक के लिए रमेशचंद्र व सुधीर अग्रवाल मैदान में हैं। सहायक प्रबंधक के लिए अजित सिंघल व चन्दन अग्रवाल हैं। यहाँ 15 में से 9 सदस्य को चुना जाना है। अग्रवाल धर्मशाला के लिए राजेन्द्र अग्रवाल व गौरी शंकर, प्रबंधक के लिए खेमराज व संजय अग्रवाल, सहायक प्रबंधक के लिए शीतल व पवन अग्रवाल आमने सामने हैं। यहाँ ओम अग्रवाल निर्विरोध कोषाध्यक्ष हुए जबकि 8 में से 5 सदस्य चुना जाना है। शाम को मतदान खत्म होने के बाद मतगणना का काम शुरू हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:एक धार्मिक आयोजन से गुम हुये वृद्ध मिले अपनी बेटी के यहां पर बीते दिन आये थे तभी गायब हो गये थे

Sun Jul 18 , 2021
कोंच जालौन रविवार को एक बृद्ध जो अपनी बेटी के घर पर हो रहे धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिये बीते 18 जुलाई को आये थे कि वह घर से गुम हो गए थे उनके लड़के हरि किशोर सोनी ने कोत बाली में गुमसुदगी दर्ज कराते हुये बताया था […]

You May Like

Breaking News

advertisement