फ़िल्म मोदी के निर्माता ने पत्रकारिता के महामंडलेश्वर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को किया सम्मानित।

फ़िल्म मोदी के निर्माता ने पत्रकारिता के महामंडलेश्वर प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को किया सम्मानित।

सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद संत प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक व षड्दर्शन साधुसमाज ने महेंद्र त्रिपाठी को दी बधाई।

उत्तरप्रदेश अयोध्या :- पत्रकारिता के महामंडलेश्वर अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को 29 वर्ष बाद एक इंटरव्यू लेने के कारण अब सम्मान मिला है जो पत्रकारिता जगत के लिए बड़े गर्व की बात है आप को बताते चले कि वर्ष 1991 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला के दरबार मे तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी के साथ एक रथ यात्रा लेकर आये थे तभी वे राम लला का दर्शन करने गर्भगृह में गए थे तभी वहाँ उनका इंटरव्यू वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी ने लिया था और उनकी तस्वीरे खीची थी जो 29 वर्ष बाद सोशल मीडिया में वायरल हुई और देश नामीगामी न्यूज चैनलों पर इस तस्वीर को कैमरे में कैद करने वाले प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी सुर्खियों में आये जिसमे आज तक न्यूज चैनल की मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप व चित्रा त्रिपाठी ने न्यूज चैनल पर महेंद्र त्रिपाठी की खूब तारीफ की और उनका इंटरव्यू दिखाया तथा उनके महत्व के बारे में उसके बाद एबीपी न्यूज चैनल इंडिया टीवी जी न्यूज लाइव टुडे लाइव इंडिया एम एच1 के एंकर वरुण गोयल ने खूब तारीफ की तथा बीबीसी लन्दन पर श्री त्रिपाठी छाए रहे यहां तक कि पाकिस्तान के चैनलों पर भी महेंद्र त्रिपाठी छाए रहे अब प्रधानमंत्री मोदी पर फ़िल्म बन रही है तो निर्माता निर्देशक सुभाष मलिक बॉबी कैप्टन राज माथुर व जानेमाने मशहूर अभिनेता राजामुराद अभिनेता सुरेंद्र पाल प्रेदश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने फ़िल्म के मुहूर्त शार्ट पर उन्हें लखनऊ होटल ताज बुला कर उन्हें सम्मानित किया तथा मुहूर्त पूजन में भी उपस्थित रहे इस अवसर पर अयोध्या दशरथ गद्दी के श्रीमहंत बृजमोहन दास महराज व महन्त राज कुमार दास तथा वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे सभी ने महेंद्र त्रिपाठी की भूरी भूरी प्रसंसा की क्योंकि की महेंद्र त्रिपाठी ने न्यायालय में राममंदिर के सबूत दिए थे जो फैसले में काम आए हैं और राममंदिर के 2 मुकदमों में गवाह भी रहे हैं जिसमे सरकार बनाम लाल कृष्ण आडवाणी व सरकार बनाम पवन पांडेय है और उनकी गवाही से सभी राम भक्त बरी भी हुवे हैं और 5 अगस्त 20 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रखी जो 29 वर्ष पहले राम लला के दरबार मे राममंदिर निर्माण का संकल्प महेंद्र त्रिपाठी के समक्ष लिया था जिसका खुलासा देश विदेश के चैनलों पर हुआ इस लिए इस फ़िल्म की उत्तरप्रदेश के खास शहरों में शूटिंग चल रही है और जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अग्निकांड पीड़ितों की विधायक राजकुमार ठुकराल की मदद

Thu Apr 29 , 2021
अग्निकांड पीड़ितों की विधायक राजकुमार ठुकराल की मददरुद्रपुर: विधायक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम कंटोपा मे अग्निकांड पीड़ित परिवारों की मदद को हाथ बढ़ाते हुए छत मुहैया कराने के लिए टीन उपलब्ध कराई। बता दें कि बीते दिनों ग्राम कंटोपा मे अग्निकांड में कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी। जिससे […]

You May Like

advertisement