सीएम धामी का बद्रीनाथ-केदारनाथ दौरे का बन रहा कार्यक्रम, पुर्ननिर्माण कार्यों का ले सकते है जायजा


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगामी 20 जुलाई को केदारनाथ और 21 जुलाई को बद्रीनाथ जा सकते हैं इस दौरान वह दोनों धामों में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा भी ले सकते हैं सीएम के इस दौरे को प्रधानमंत्री मोदी के नवंबर में संभावित दौरे से जोड़कर देखा जा सकता है आपको बता दें केदार पूरी का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है वह खुद भी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की लगातार मॉर्निंग करते रहे हैं केदारनाथ में प्रथम चरण के कार्य लगभग पूर्ण होने को है जबकि अब दूसरे चरण के कार्य शुरू होने हैं यही नहीं प्रधानमंत्री ने केदारनाथ की तर्ज पर बद्रीनाथ में भी पुनर्निर्माण करने के मद्देनजर मास्टर प्लान तैयार करने को राज्य सरकार को निर्देश दिए थे इस कड़ी में प्रदेश सरकार ने मास्टर प्लान तैयार करने के साथ ही निर्माण कार्यों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों नामी कंपनियों से सीएसआर मत से धन राशि जुटाई है।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी नवंबर में केदारनाथ और बद्रीनाथ का दौरा कर सकते हैं इससे पहले सरकार सभी तैयारी और व्यवस्थाओं को ठीक कर लेना चाहती है बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 20 जुलाई को केदारनाथ और 21 जुलाई को बद्रीनाथ का दौरा कर सकते हैं मुख्यमंत्री दोनों धर्मों में अधिकारियों के साथ पूरा निर्माण कार्यों के संबंध में विचार-विमर्श भी कर सकते हैं। हालांकि उनका यह दौरा मौसम के रुख पर निर्भर करेगा आपको बता दें पहले सोमवार यानी 19 जुलाई का कार्यक्रम हो रहा था था लेकिन किसी कारणवश उस को टाल दिया गया है ऐसे में आप मंगलवार को सीएम जा सकते हैं रुद्रप्रयाग।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर उत्तराखंड:भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने ली भाजयुमो की जिला बैठक

Sun Jul 18 , 2021
रुद्रपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने भाजयुमो की जिला बैठक कर 23 और 24 जुलाई को प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कार्यक्रम के लिए युवाओं को लगने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि 24 तारीख को बाईक रैली के साथ युवा मोर्चा […]

You May Like

Breaking News

advertisement