तिर्वा कन्नौज:दीप प्रज्वलित व आरती उतार कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

दीप प्रज्वलित व आरती उतार कर कार्यक्रम की हुई शुरुआत

कस्बा हसेरन में चल रही रामलीला कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । रात्रि कालीन बेला में मुख्य अतिथि के रूप में तिलवा विधायक कैलाश राजपूत उपस्थित रहे । उन्होंने कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम की आरती उतार कर कार्यक्रम की शुरुआत की । रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश राजपूत को अंग वस्त्र पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । विधायक ने बताया भारत देश में अयोध्या नरेश चक्रवर्ती राजा सम्राट दशरथ के पुत्र राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे । उन्होंने असत्य पर सत्य की विजय पताका फहराई । बुराइयों का अंत किया । सदा सत्य पर चलने की बात कही । कार्यक्रम में प्रभु श्री राम की आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । वही तिर्वा नगर के चेयरमैन विनोद गुप्ता ने राम के आदर्शों पर चलने की बात कही । रामलीला के पदाधिकारी हलचल मिश्रा और सचिन मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में आए तिर्वा विधायक तिर्वा नगर के चेयरमैन को अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । रात्रिकालीन बेला में रामलीला प्रांगण के मैदान मे सीता हरण कार्यक्रम दिखाया गया । कार्यक्रम देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए । लंकापति दशानन लंकेश ने अपनी माया के द्वारा सीता का हरण किया । प्रभु को वन वन भटकने का मार्ग दिखाया । कार्यक्रम देख लोग भावुक हो गए । रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया बेमौसम बरसात के चलते कार्यक्रम 2 दिनों की बढ़ोतरी की गई है । रावण दहन का कार्यक्रम शुक्रवार को सुनिश्चित किया गया है । आज के दिन ही रावण के पुतले में आग लगाकर सत्य की विजय पताका फहराने का काम करेंगे । इस मौके पर कन्हैया भदौरिया, सुशील दुबे ,अंशुल बाजपेई ,नन्नू गिहार, सुनील मिश्रा, वैभव अवस्थी, गोपाल गुप्ता सहित रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:आधा दर्जन अभियुक्तों पर की शांति भंग की कार्रवाई

Thu Oct 21 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी आधा दर्जन अभियुक्तों पर की शांति भंग की कार्रवाई कन्नौज । इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में आधा दर्जन अभियुक्तों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई । कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था की बेहतर स्थिति […]

You May Like

advertisement