एनएसएस का उद्देश्य समाज एवं राष्ट्र की सेवा करना : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा

एनएसएस का उद्देश्य समाज एवं राष्ट्र की सेवा करना : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

कुवि में संचालित विश्वविद्यालय स्तरीय सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ सफल समापन।

कुरुक्षेत्र, 01 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज एवं राष्ट्र की सेवा करना है। शिक्षा के साथ व्यक्ति का संपूर्ण सामाजिक, मानसिक, शारीरिक व शैक्षणिक विकास करना एनएसएस के मूल में निहित है। उन्होंने यह बात कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में संचालित विश्वविद्यालय स्तरीय सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कही। कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्रहित सेवा कार्यों, सामाजिक एवं मानव कल्याण कार्यों में जोड़ना ही इसका मूल उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी से निजात पाने के लिए युवाओं में कौशल विकसित होना चाहिए ताकि वे केवल जॉब मांगने वाले न रहकर जॉब देने वाले बने। उन्होंने युवाओं को स्वदेशी एवं स्वरोजगार से जुड़ने का परामर्श दिया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आईआईएचएस के प्राचार्य प्रो. संजीव गुप्ता ने स्वयंसेवकों को एनएसएस को आत्मसात कर राष्ट्र प्रेम व राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही स्वयं सेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी ने सात दिवसीय शिविर के बारे में अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि इस शिविर में उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना का समाज, राष्ट्र एवं व्यक्तित्व निर्माण में किस प्रकार योगदान है आदि के बारे में जानने का अवसर मिला है।
इस अवसर पर डॉ. सोनिया रानी ने सात दिवसीय शिविर की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि साप्ताहिक शिविर में केयू के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों से अलग-अलग जिलों के 22 महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों से 209 स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया जिनका मार्गदर्शन 13 कार्यक्रम अधिकारियों ने किया। शिविर में सातों दिन विभिन्न विषयों पर व्यक्तव्य कराए गए जिनमें सड़क सुरक्षा, राष्ट्रीय सेवा योजना के हमारे जीवन में महत्व, तनाव से मुक्ति, व्यक्तिव विकास, स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान आदि विषय शामिल रहे।
शिविर में विभिन्न विधाओं संबंधी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य, गायन, भाषण, स्किट, मोनो एक्टिंग आदि प्रमुख रही तथा इन प्रतियोगताओ में स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिन्हें इस समारोह में सम्मानित किया गया। इस शिविर की विशेषता यह रही कि स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय के द्वितीय से तृतीय द्वार तक की दीवार के पास से सफाई कर उसे साफ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप कुमार तथा डॉ. वीर विकास द्वारा धन्यवाद ज्ञापित गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एनएसएस सैल के डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. नीरज बातिश ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता, डॉ. अभिलाषा, डॉ. अजायब सिंह, डॉ. सिद्धांत, डॉ. अशोक, डॉ. प्रवीण, डॉ. सोनिया, डॉ. रिंकू, डॉ. वंदना सैनी व डॉ. रेणुका सहित विभिन्न महाविद्यालय से आए स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में सात अप्रैल को लगेगा फ्री बोन मिनरल डेंसिटी कैम्प

Sat Apr 1 , 2023
श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में सात अप्रैल को लगेगा फ्री बोन मिनरल डेंसिटी कैम्प। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र : श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज व अस्पताल में सात अप्रैल को निःशुल्क बोन मिनरल डेंसिटी जांच कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जो […]

You May Like

Breaking News

advertisement