डीएम के निर्देश पर की गई छपा मारी

डीएम के निर्देश पर की गई छपा मारी

अररिया डीएम इनायत खान के आदेश पर सीएस के निर्देश पर जिला से गठित तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने शुक्रवार को दस  नर्सिंग होम पर छापा मारा। छापामारी के दौरान कई नर्सिंग होम में अनियमितता की पोल खुली। रेफरल प्रभारी डा शैलेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में छापा मारी गई। छापामारी दल में डा खैरूल्ला अंसारी व डा आदित्य कुमार शामिल थे। जिन नर्सिंग होम मे छापामारी की गई उनमें संजीवनी नर्सिंग होम, पाॅली क्लिनिक, आबिदा नर्सिंग होम, डा बी के सिंह, न्यू आशा चिल्ड्रेन हास्पीटल एण्ड मल्टी स्पेशिलिस्ट सेन्टर, बिना नाम के भेभरा चौक में चल रहे  नर्सिंग होम , बिना नाम के ही रजिस्ट्री ऑफिस के पास चलरहे नर्सिंग होम, तस्लीम उद्दीन स्वास्थ्य सेवा केन्द्र , पूर्व में संचालित लवली नर्सिंग होम व सोफिया ऑल्ट्रा साउण्ड शामिल हैं। छापामारी के बाद दल का नेतृत्व कर रहे डा शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि न्यू चिल्ड्रेन हाॅस्पीटल में चिकित्सक व नर्सिंग कर्मी नदारद पाए गए। जबकि अस्पताल में पांच बच्चे एनआईसीयू में पाये गए। उन्होंने कहा कि यहाँ पर काफी अनियमिता सामने आई। जो नवजात शिशु के लिए खतरा का सबब हो सकता है। वहीं रजिस्ट्ररी आफिस के पास बिना नाम के संचालित नर्सिंग होम में एक ऑपरेशन वाला मरीज पाया गया। वहां पर बीयूएमएस के चिकित्सक शाहबाजुल हक उपस्थित थे। वहीं भेभरा चौक पर भी बिना नाम के संचालित नर्सिंग होम में डाक्टर व कर्मी नदारद मिले। मगर कुछ मरीज मौजूद पाये गए। इसके अलावे पाॅली क्लिनिक, डा बी के सिंह व तस्लीउद्दीन स्वास्थ्य सेवा केंद्र बंद पाए गए। उन्होंने कहा कि सभी संचालित नर्सिंग होम संचालकों से आवश्यक कागजात मांगी गई है। 24 घंटे के अंदर कागजात नहीं जमाकरने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपना जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सोंपेंगे। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोटो नम्बर 1 संजीवीनी नर्सिंग होम मे छापामारी करते मेडिकल टीम

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस विभाग का दोदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

Fri Sep 9 , 2022
हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस विभाग का दोदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित अररियाफारबिसगंज नगर परिषद के सभा भवन में पटना हाईकोर्ट के निर्देश के आलोक में पुलिस पदाधिकारियों का दोदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें पुलिस पदाधिकारियों को कानून की बारीकियों के साथ एफआईआर और अनुसंधान के समय बरती जाने […]

You May Like

Breaking News

advertisement