उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह, कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

जांजगीर चांपा। कलेक्टर ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह-2021 के आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को उत्साह और गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी निर्देशों का पालन करते हुए प्रातः 7.30 ध्वजारोहण शासकीय कार्यालयों में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हाई स्कूल क्रमांक 01 के मैदान में होगा। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9.30 बजे ध्वजारोहण होगा। कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी का पालन किया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के मैदानी अमलों विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नामों की सूची 10 जनवरी तक जिला कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, स्वल्पाहार, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पेयजल व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने सुरक्षा संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री नगर आगमन को लेकर कांग्रेस की बैठक सम्पन्न

Mon Jan 4 , 2021
जांजगीर-चाम्पा। हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होने प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत एवं जिले के प्रभारी मंत्री टी.एस. सिंहदेव का आगमन 5 जनवरी को हो रहा है। जिसको लेकर नगर कांग्रेस की बैठक स्थानीय गांधी भवन में किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी […]

You May Like

advertisement