फिरोजपुर 24 नवंबर
{कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
फिरोजपुर फाउंडेशन का संकल्प कोई भी व्यक्ति बिना भरपेट खाना खाए ना सोए के साथ असंगतिठ मजदूर यूनियन पंजाब आजाद के अनुरोध पर एक संकल्प और भी लिया है कि “कोई भी बच्चा बिना पढ़ाई के ना रह जाए” इसके लिए उम्मीद की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। फिरोजपुर फाउंडेशन के फाउंडर सदस्य शैलेंद्र (बबला) ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हर बच्चा पढ़ाई से जुड़ सके चाहे उसकी परिस्थितियां कैसी भी हो। उम्मीद की पाठशाला के अंतर्गत हम उन बच्चों को शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं, जो ईंट भट्टों पर काम करने को मजबूर है। हमारी फाउंडेशन बच्चों को पढ़ाई के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। किताबें कापीयां और स्टेशनरी मुहैया करा रही है। हमने ऐसे बच्चों के परिवारों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया हुआ है ताकि बच्चे स्कूल तक पहुंच सके। हमारा लक्ष्य है कि बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए सक्षम बनाया जाए। उनके अधिकारों की रक्षा की जाए। शिक्षा के माध्यम से उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जाए। उन्होंने बताया कि “अगर हर बच्चा पड़ेगा तभी देश आगे बढ़ेगा” उन्होंने सहयोग के लिए दानी सजनों को भी साथ जुड़ने के लिए आग्रह किया है।