बिहार:अग्रवाल महासभा द्वारा बुजुर्गो व मातृशक्ति का किया गया सम्मान सांसद व विधायक के हाथों हुए सम्मानित

अग्रवाल महासभा द्वारा बुजुर्गो व मातृशक्ति का किया गया सम्मान सांसद व विधायक के हाथों हुए सम्मानित

फारबिसगंज संवाददाता

(अररिया), आरएनएन। जहाँ आज के इस भौतिकवादी युग में बुजुर्गों की अवहेलना की जाती है वहीं अग्रवाल महासभा के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर अपने समाज के बुजुर्ग अभिभावकों एवं मातृशक्तियों के प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का भाव रखा जाता है। इसी कड़ी में अग्रवाल महासभा द्वारा महाराजा अग्रसेन सम्मान 2021 इस वर्ष अररिया के वयोवृद्ध लच्छोराम अग्रवाल एवं वयोवृद्ध मातृशक्ति सरवन देवी केडिया तथा फारबिसगंज के वयोवृद्ध बुद्धमल गिगलानिया एवं गिरधारी लाल अग्रवाल और मातृशक्ति के रूप में स्व. रामेश्वर अग्रवाल की धर्मपत्नी तीजो देवी एवं स्व. मन्नालाल पोद्दार की धर्मपत्नी गीता देवी को प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार श्री मारवाड़ी अथिति सदन फारबिसगंज में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी जयंती समारोह के दौरान अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी के द्वारा फूल माला एवं शौल प्रदान कर किया गया। खास बात यह रही कि सम्मान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सैकड़ों की संख्या में अग्र बंधुवों, माताओं एवं युवक-युवती की करतल ध्वनि एवं महाराजाश्री तथा कुलदेवी के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। सनद रहे कि अररिया आरएस की वयोवृद्ध श्रीमती केडिया के साथ पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान उनके पौत्र लट्टू केडिया एवं पौत्र वधु रीना केडिया, अररिया अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल एवं गणेश अग्रवाल मौजूद रहे। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि उनके पूरे परिवार की ख्याति न सिर्फ उद्योग जगत में वरन प्रशासनिक महकमें में भी अच्छी ख़ासी है। श्रीमती केडिया के दूसरा पौत्र
दीपक केडिया असम में ला ऐंड ओर्डेर की कमान एडीजी के रूप में बखूबी पूरा कर रहे हैं। इसी प्रकार अररिया के लच्छोराम अग्रवाल के साथ उनके पुत्र संतोष अग्रवाल, पुत्रवधु चंचल अग्रवाल रहीं तो फारबिसगंज के गिरधारीलाल अग्रवाल के साथ उनके पुत्र प्रदीप अग्रवाल, बुद्धमल अग्रवाल के साथ उनके पुत्र हंसराज गिगलनिया तथा श्रीमती पोद्दार के साथ उनके पुत्र राजु पोद्दार मौजूद रहे। तीजो देवी के अस्वस्थता के कारण यह सम्मान उनके पुत्र पवन एवं संजय अग्रवाल तथा शिवकुमार अग्रवाल ने प्राप्त किया। उनका यह पुरस्कार कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत महासभा के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल ने उनके घर पर जाकर प्रदान किया। अपने सम्बोधन में पहली बार जयंती समारोह में शिरकत करने आए सांसद श्री सिंह ने कहा कि अग्रवाल समाज के द्वारा अपने बुज़ुर्गों का सम्मान किया जाना एक बहुत बड़ी पहल है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। वहीं इस कार्यक्रम में अनेकों बार शिरकत कर चुके फारबिसगंज विधायक श्री केशरी ने कहा कि उन्हें इस बात का सुखद एहसास होता है कि आज समाज ने उन्हें विधायक के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान किया है जिस कारण वे इस ऐतिहासिक पल के लगातार साक्षी होते रह रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:देश के सभी युवाओं को महात्मा गांधी की लाठी दें - इंतखाब आलम

Sat Oct 9 , 2021
देश के सभी युवाओं को महात्मा गांधी की लाठी दें,,,,,, इंतखाब आलम अररिया संवाददाता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को पत्र लिखकर देश भर के सभी यूवाओं को महात्मा गांधी की लाठी देने का अनुरोध किया है।इन्होंने कहा कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement