विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान की अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 5 जुलाई :- विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा देशभर में आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय छात्र निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से कोविड-19 महामारी के कारण शिक्षा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे एक बड़े वर्ग को अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसी विषम परिस्थितियों में भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों संसाधनों का प्रयोग करते हुए भारत के सभी राज्यों में अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी विजेता भैया-बहिनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराने में जहां संस्थान की कार्यकारिणी के सभी महानुभावों का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, वहीं देशभर के संस्कृति बोध परियोजना के प्रांत एवं क्षेत्र संयोजकों ने भी अथक परिश्रम करके इस महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराया। डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि सत्र 2020-21 में शिशु वर्ग में ‘स्वच्छ रहें-स्वस्थ रहें’, बाल वर्ग में ‘जैसा खाएं अन्न-वैसा बने मन’, किशोर वर्ग में ‘स्वावलम्बी-स्वाभिमानी देश बनाएं’ एवं तरुण वर्ग में ‘नवसंचार माध्यमों का सदुपयोग’ विषयों पर निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह प्रतियोगिता हिन्दी माध्यम के अतिरिक्त असमिया, उडि़या, तेलगु एवं गुजराती भाषा में भी आयोजित की गई। देशभर की 30 प्रान्तीय समितियों से प्राप्त श्रेष्ठ निबन्धों में से समितिनुसार एवं वर्गानुसार 103 प्रथम आने वाले निबन्धों का चयन किया गया, जिन्हें पुरस्कार स्वरूप सद्साहित्य एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। डॉ. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि हिन्दू शिक्षा समिति हरियाणा में शिशु वर्ग में शैलजा, बाल वर्ग में चेष्टा सूद, किशोर वर्ग में जागृति शर्मा, एवं तरुण वर्ग में नैना प्रथम स्थान पर रहे। भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर में शिशु वर्ग में आयुषी ठाकुर प्रथम, बाल वर्ग में महिमा, किशोर वर्ग में विदान्त सिंह प्रथम रहे। हिमाचल शिक्षा समिति से शिशु वर्ग में मोनिका ठाकुर, बाल वर्ग में अक्षरा गुप्ता, किशोर वर्ग में दिपाली वर्मा एवं तरुण वर्ग में रागिनी शर्मा प्रथम रहे। ग्रामीण शिक्षा विकास समिति हरियाणा से शिशु वर्ग में पारुल प्रथम, बाल वर्ग में सुमित, किशोर वर्ग में तनिशा एवं तरुण वर्ग में अंकिता प्रथम रहे। हिन्दू शिक्षा समिति न्यास, दिल्ली से शिशु वर्ग में भावना मेहरा प्रथम, बाल वर्ग में ईशा गुप्ता, किशोर वर्ग में राघव खंडेलवाल, तरुण वर्ग में सार्थक जैन प्रथम रहे। समर्थ शिक्षा समिति दिल्ली से शिशु वर्ग में पार्थ बंसल, बाल वर्ग में समीक्षा, किशोर वर्ग में सुहानी एवं तरुण वर्ग में खुशी सोनी प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश से शिशु वर्ग में माही मलिक प्रथम, बाल वर्ग में सिमरन प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश से बाल वर्ग में हेमंत कुमार, किशोर वर्ग में यश सैनी, तरुण वर्ग में ईशु प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश (सी.बी.एस.ई.) से बाल वर्ग में अमन खंडेलवाल प्रथम, किशोर वर्ग में अक्षत कुमार, तरुण वर्ग में स्नेह सुमन प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश से शिशु वर्ग में सिमरन प्रथम, बाल वर्ग में विवेक शर्मा, किशोर वर्ग में प्रिशा यादव एवं तरुण वर्ग में लवी चौधरी प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति, उत्तराखण्ड में शिशु वर्ग में प्रियांश वर्मा प्रथम एवं बाल वर्ग में संजना धीमान प्रथम रहे। जन शिक्षा समिति उत्तराखंड से शिशु वर्ग में दर्शना बिष्ट प्रथम, बाल वर्ग में पावनी राना प्रथम रहे। शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश से शिशु वर्ग में गार्गी रस्तोगी प्रथम, बाल वर्ग में कृष्णा यादव एवं किशोर वर्ग में वंदना गोला प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश से बाल वर्ग में ऋषि राज, किशोर वर्ग में हर्ष प्रकाश एवं तरुण वर्ग में शरद मिश्रा प्रथम रहे। भारतीय श्री विद्या परिषद् उत्तर प्रदेश से शिशु वर्ग में प्राची, बाल वर्ग में विशु खरे, किशोर वर्ग में प्रिया गुप्ता एवं तरुण वर्ग में आख्या सिन्हा प्रथम रहे। भारतीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश से शिशु वर्ग में प्रियंका यादव प्रथम, बाल वर्ग में चन्द्रप्रकाश वर्मा, किशोर वर्ग में शोभित तिवारी एवं तरुण वर्ग में नीरज साहनी प्रथम रहे। विद्या विकास समिति झारखंड से शिशु वर्ग में शुभोश्री चटर्जी प्रथम, बाल वर्ग में सृष्टि कुमारी शर्मा, किशोर वर्ग में श्रेया कुमारी एवं तरुण वर्ग में शाध्या रानी प्रथम रहे।
विद्या भारती संस्थान जयपुर से शिशु वर्ग में आचुकी प्रथम, बाल वर्ग में डिम्पल बाड़ोलिया एवं किशोर वर्ग में कृष्णा सैनी प्रथम रहे। विद्या भारती शिक्षा संस्थान जोधपुर से शिशु वर्ग में अरुणा माली, बाल वर्ग में रोहित कुमार, किशोर वर्ग में माया विश्नोई एवं तरुण वर्ग में प्रकाश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त से शिशु वर्ग में बलवीर चौधरी, बाल वर्ग में दिया त्रिवेदी, किशोर वर्ग में रानू प्रजापत एवं तरुण वर्ग में प्रिया सैनी प्रथम रहे। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्य भारत से बाल वर्ग में पलक पुरोहित एवं किशोर वर्ग में नैना अग्रवाल प्रथम रहे। ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत से शिशु वर्ग में दीपेश कलावत, बाल वर्ग में आदित्य किरार एवं किशोर वर्ग में अंजलि किरार प्रथम रहे। सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ से शिशु वर्ग में खुशबू देवांगन, बाल वर्ग में रितेश राठौर, किशोर वर्ग में अनिशा महेश, तरुण वर्ग में दुर्गा साहू प्रथम रहे। सरस्वती शिक्षा परिषद्, मध्य प्रदेश से शिशु वर्ग में प्रियम्वदा पाठक प्रथम, बाल वर्ग में करुणा गुप्ता, किशोर वर्ग में रितिका चौहान एवं तरुण वर्ग में मुस्कान तिवारी प्रथम रहे। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा से शिशु वर्ग में वैष्णवी पोरवाल, बाल वर्ग में खुशी कुमावत, किशोर वर्ग में सृष्टि तोमर एवं तरुण वर्ग में हीर जोशी प्रथम रहे। ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा से शिशु वर्ग में ईशा गर्ग प्रथम, बाल वर्ग में रेणुका गंधर्व, किशोर वर्ग में नीरज वर्मा प्रथम रहे। इसी प्रकार शिशु शिक्षा समिति असम, शिक्षा विकास समिति ओडिशा, विद्या भारती आन्ध्र प्रदेश एवं विद्या भारती गुजरात का भी परिणाम घोषित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेहनगर आज़मगढ़:मेंहनगर थाना के अंतर्गत रामपुर में हुए हत्या में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

Mon Jul 5 , 2021
मेहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर ग्राम में मृत्यु भोज से लौटते समय युवक की हत्या में शामिल शैलेश सिंह उर्फ मिन्टू सिंह पुत्र कमला सिंह को मेहनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के मुताबिक मृतभोज से लौटते समय रामपुर निवासी अजीत को चाकु से गोदकर हत्या कर दी गई […]

You May Like

advertisement