बिहार: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश:

-मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम को लेकर जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित:
-लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईमानदारी के साथ कार्य करने की जरूरत: जिलाधिकारी
-टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता

पूर्णिया, 01 अप्रैल।
आगामी 04 अप्रैल से मिशन इंद्रधनुष 4.0 शुरू होगा। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाली संस्थाओं यूनिसेफ़, डब्ल्यूएचओ, केयर इंडिया एवं यूएनडीपी के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला टास्कफोर्स की बैठक में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को एमआई-04.0 अभियान की शत प्रतिशत सफ़लता के लिए लक्ष्य के अनुसार प्रदर्शन करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सख्त दिशा-निर्देश जारी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल कुमार, डीडीसी मनोज कुमार, सीएस डॉ एसके वर्मा, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीपीआरओ दीपक चंद्र देव, डीआईओ डॉ विनय मोहन, डीएमओ डॉ आरपी मंडल, सीडीओ डॉ मोहम्मद साबिर, यूनिसेफ़ की ओर से शिव शेखर आनंद, केयर इंडिया से अमित कुमार, डब्ल्यूएचओ से अनीसुर्रहमान, यूएनडीपी के अलावा ज़िले के सभी एमओआईसी, बीएचएम एवं बीसीएम उपस्थित थे।

-लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ईमानदारी के साथ कार्य करने की जरूरत: जिलाधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा ज़िले के सभी बच्चों के नियमित टीकाकरण में भी सुधार लाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 04 अप्रैल से मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत होने वाली है। इस कार्यक्रम में सभी प्रखंडों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एमओआईसी, बीएचएम एवं बीसीएम को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए सभी प्रखंड में आपसी समन्वय स्थापित कर बैठक का आयोजन कर टीकाकरण से संबंधित सभी तरह के ड्यू लिस्ट को अपडेट किया जाना चाहिए। जन्म के बाद से ही सभी बच्चों का डेटा अपडेट करते हुए उन्हें समय पर टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव के लिए लोगों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया है। ज़िले में संस्थागत प्रसव को अधिक से अधिक कराने का दिशा-निर्देश दिया है। अगर इसमें कोई भी आशा कार्यकर्ताओ की शिथिलता सामने आ रही हो तो उसपर उचित कार्यवाई की जा सकती है।

-टीकाकरण में तेजी लाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता: डीएम
जिलाधिकारी ने जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित सभी एमओआईसी, सीडीपीओ, बीएचएम व बीसीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है। 18 आयुवर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को दूसरा डोज़ लेने के लिए प्रेरित कर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करना है। इसके साथ ही 12 से 14 और 15 से 17 आयुवर्ग के लोगों के कोविड टीकाकरण में खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सख्ती से कार्य करने के लिए एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करते हुए विभाग को सूचना देने की बात कही गई। डीएम ने नीति आयोग को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:चैती नवरात्र को लेकर आज से काली मंदिर में रोजाना होगा विशेष पूजा- अर्चना

Fri Apr 1 , 2022
चैती नवरात्र को लेकर आज से काली मंदिर में रोजाना होगा विशेष पूजा- अर्चना कोरोना वायरस को लेकर दो वर्षों से भक्तगण चैती दुर्गा पूजा में नहीं हो पा रहे थे मंदिर में शामिल सप्तमी,अष्टमी व महानवमी को लगेगा काली मंदिर में महाभोग,आज शैलपुत्री की होगी पूजाफोटो:- नानू बाबाअररियाविश्व प्रसिद्ध […]

You May Like

Breaking News

advertisement