आवास के आवंटन में हुई धांधली पात्रों को नहीं मिला आवास अपात्र

इंदरगढ़ कन्नौज

आवास के आवंटन में हुई धांधली पात्रों को नहीं मिला आवास अपात्र हुए बहाल
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ कु देवेंद्र सिंह
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में आवास के आवंटन में सही तरीके से आवासों का आवंटन नहीं हो सका जिसे आवास की आवश्यकता है उसे आवास ना देकर जिनके पास सब कुछ है उन्हें आवास दिया गया पात्र आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं वहीं प्रधान की मिलीभगत से अपात्रों को पात्र बनाकर आवास का आवंटन कर दिया गया है इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कीरतपुर गांव में आवास को लेकर एक आवाज उठाई गई गांव निवासी प्रवीण कुमार पुत्र मिजाजी लाल ने बताया पात्र को आवास ना मिलकर उसकी जगह किसी दूसरे को दिया गया जबकि उसे आवास की कोई आवश्यकता नहीं है जो व्यक्ति कच्चे घरों में रहकर अपना जीवन यापन करता है उसे आवास की आवश्यकता है ग्राम प्रधान ब्लाक अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत से पात्रों को आवास ना मिलकर पात्रों को धड़ल्ले से आवास दिया जा रहा है प्रवीण कुमार ने बताया आवास को लेकर उन्होंने आवाज उठाइए जो आवास का असली हकदार हो उसे आवास मिलना चाहिए उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है वही ब्लॉक मुख्यालय हसेरन पहुंचकर खंड विकास अधिकारी से भी शिकायत की है उन्होंने बताया आवास का जो असली हकदार हो उसे आवास दिया जाए ना कि उसे जिसके पास सब कुछ हो कीरतपुर गांव में ऐसा ही हुआ उन्होंने बताया जब तक पात्र को आवास नहीं दिया जाएगा तब तक यह आवाज चलती रहेगी

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सघन अभियान चलाएं- मुख्य सचिव, आर टी पी सी आर की संख्या बढ़ाई जाए

Sun Feb 28 , 2021
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सघन अभियान चलाएं- मुख्य सचिव,आर टी पी सी आर की संख्या बढ़ाई जाए,जांजगीर-चांपा 2021/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने वीडियो कांन्फ्रेन्स  के माध्यम से सभी कलेक्टरों को अपने- अपने जिलों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेन्स […]

You May Like

advertisement