आला हजरत के साथ ताजुश्शरिया के कुल की रस्म भी होगी अदा

बाकरगंज स्थित उर्स स्थल पर पहुँचकर हज़रत मन्नानी मियाँ ने तैयारियों का जायज़ा लिया

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : शहज़ादा ए आला हजरत, हजरत मन्नान रज़ा खान मन्नानी मियां ने बाकरगंज उर्स स्थल मदरसा जामिया नूरिया रजविया पर तैयारियों का जायज़ा लिया,उन्होंने बताया कि देश विदेश से आने वाले ज़ायरीन की सहूलियत के लिये ठहरने के साथ लंगर का आयोजन रहेगा,30 अगस्त को होने वाली नूरी कांफ्रेंस में आला हजरत के कुल शरीफ के साथ मगरिब की नमाज़ के बाद हुज़ूर ताजुश्शरिया हज़रत अख्तर रज़ा ख़ाँ अजहरी मियाँ का कुल शरीफ़ मनाया जाएगा। वाहनो से आने वाले अकीदतमंदों के लिये पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।
हजरत मन्नानी मियां ने 106 वें उर्स रजवी के जायरीन की खिदमात के लिए इंतजामों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया की हर साल की तरह इस साल भी बाकरगंज स्तिथ मदरसा जामिया नूरिया रजविया में कुल शरीफ की महफिल 30 अगस्त को बाद नमाजे जुमा 2:38 मिनट पर अदा की जाएगी,मशहूर उलमा ए इकराम जिसमे सय्यद अमीनुल क़ादरी, सय्यद जामी अशरफ, मुफ्ती अशरफ जिलानी अजहरी, सहित कई उलमा अपनी अपनी तकरीरों वा नातों मनकबत के जरिए आला हजरत की शानो शख्सियत को बयां करेंगे। दरगाह आला हजरत स्तिथ नूरी मरकज में देश विदेश से आए जायरीन के लिए लंगर का इंतेजाम रहेगा वही बाकरगंज स्तिथ मदरसे में भी उर्स के दौरान लंगर का इंतेजाम रहेगा मेजबानी को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने बाकरगंज स्थित होने वालो के मद्देनजर नगर निगम से साफ सफाई कराने की मांग की।
इस मौके पर नबीरा ए
आला हजरत मुफ्ती इमरान रजा खान समनानी मियां, मो. हन्नान रजा खान हन्नानी मियां, प्रिंसिपल मौलाना अजीजुर्रहमान रजवी,पम्मी वारसी,शान मोहम्मद, क़ाज़ी शहीद आलम मास्टर मुहम्मद नसीम, नूरूल हुदा, आरिफ रजा, सय्यद फहद अली, मोहम्मद मदनी,आरिफ रजा, समीउर रहमान आदि लोग शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement