दिव्या ज्योति जागृती संस्थान की ओर से आश्रम में बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक राखी का पवित्र त्योहार बड़ी धूमधाम से बनाया गया

फिरोजपुर 18 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता ]=

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के स्थानीय आश्रम में बहन-भाई के प्रेम का प्रतीक राखी का पवित्र त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की परम शिष्या साध्वी करमाली भारती जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राखी हमारा पवित्र त्योहार है। जिसे सभी धर्म और जाति के लोग बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। भाई अपनी बहन को उपहार देने के साथ-साथ उसकी सदैव रक्षा करने का वचन भी देता है। राखी मनाने का असली मकसद तभी पूरा हो सकता है जब दोनों बहन-भाई एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान दिखाएं। आज के युग में कहें या कलयुग में भाई-बहन का पवित्र रिश्ते में भी कड़वाहट आ गई है। *पहले राखी का मूल्य प्रेम से जुड़ा था दिखावा , कपड़ों ओर गहनो से नहीं। निःसंदेह ऐसे भाई आज भी हैं जो बहनो को अपने माता-पिता को याद तक नही आने देते और जीवन भर भाई अपनी बहन को माता-पिता बनकर संभालते हैं और ऐसी बहनें भी हैं जो अपने भाइयों को माता-पिता और बेटों की तरह सम्मान और प्यार करती हैं हालाकि ऐसे जोड़े अब बहुत कम हैं। इस राखी को बांधने का उद्देश्य तभी पूरा हो सकता है जब दोनों एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान न दिखाएं नही तो महंगी और खूबसूरत राखी का कोई महत्व नहीं है। कुछ बहनें अपने भाइयों को सोने या चांदी की राखी भी बांधती हैं। यह आपके दृष्टिकोण या सोच पर निर्भर करता है। लेकिन प्यार का धागा तो एक ऐसा धागा है जो जिंदगी भर के लिए खुलता नही है। आज राखी की कीमत प्यार से नहीं, बल्कि कपड़े, गहने या पैसों से आंकी जाती है। कुछ बहनें उसी भाई को अधिक सम्मान देती हैं जो उनकी राखी को अधिक महत्व देता है। यह भाईचारे और भाईचारे का एक प्यारा त्योहार है। इसे इसी दृष्टि से मनाया जाना चाहिए।
बेशक, आज रिश्तों में वो गर्माहट और नजदीकियां नहीं रहीं जो पहले हुआ करती थीं, लेकिन फिर भी कुछ लोगों के दिल भावुक होते हैं। उन्होंने कहा कि भक्त का असली रिश्ता सतगुरु से होता है, भक्त का प्रेम सतगुरु के चरणों में लग जाने के बाद सतगुरु अपने भक्त की रक्षा करते हैं। आज राखी के मौके पर साध्‍वी बहनों और संगत ने सतगुरु की कलाई पर राखी बांधी, साध्‍वी बहनों ने भी संगत को राखी बांधी और सतगुरु के चरणों में जुड़े रहने की प्रार्थना की।
समधुर भजनो का गायन साध्वी बहनों द्वारा किया गया। अंत में प्रसाद वितरित किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, राजयोग भवन,धवन कॉलोनी फिरोजपुर की ओर से बहन भाई के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का महत्व समझाते हुए कार्यक्रम का किया आयोजन

Mon Aug 19 , 2024
फिरोजपुर 17 अगस्त {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग भवन, धवन कॉलोनी फिरोजपुर की ओर से होटल ग्रैंड विला में बहन भाई के स्नेह का प्रतीक रक्षा बंधन का प्रोग्राम किया गया। जिसमें सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। आदरणीय राजयोगिनी प्रेम दीदी जी पंजाब ज़ोनईचार्ज, आदरणीय शर्मिष्ठा […]

You May Like

advertisement