Uncategorized

साहिबज़ादों का बलिदान अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और धर्म की रक्षा का अद्वितीय उदाहरणः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

सह संपादक – डॉ. संजीव कुमारी।

कुवि में चार साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

कुरुक्षेत्र, 24 दिसम्बर : इंडिपेंडेंट स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ( इसवा) की ओर से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर में सिख इतिहास की अमर विभूतियों चार साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी की महान शहादत को स्मरण करते हुए एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर स्थित कुलपति कार्यालय पार्क व यूनिवर्सिटी सीनियर सैकेंडरी मॉडल स्कूल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान अन्याय के विरुद्ध संघर्ष और धर्म की रक्षा का अद्वितीय उदाहरण है, जो सदैव मार्गदर्शन करता रहेगा। ऐसे आयोजन युवाओं में नैतिक मूल्यों, साहस, सत्य और सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ करते हैं।
विशिष्ट अतिथि कुलसचिव लेफ्टिनेंट डॉ. वीरेन्द्र पाल ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने उनके जीवन और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चार साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी की शहादत न केवल सिख इतिहास बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभी ने साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी के त्याग, साहस, बलिदान और धर्म की रक्षा हेतु दिए गए सर्वाेच्च बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम के उपरांत गुरु का लंगर अटूट रूप से वरताया गया, जिसमें विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने समानता, सेवा और भाईचारे की भावना के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन शांति, सद्भाव और मानवीय मूल्यों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रो. परमेश कुमार, प्रो. दीपक बब्बर, प्रो. आनंद कुमार, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. गुरप्रीत सिंह, डॉ. हरविंदर लोंगोवाल, प्रिंसिपल सुखविंदर सिंह, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर, गमदूर सिंह, अनमोल सिंह, दरमप्रीत, संदीप, सुनील कुमार, मंजीत सिंह, जगमीत सिंह, सुखराज सिंह, प्रभकीरत सिंह, करनप्रीत सिंह, रवजीत सिंह, वैश्वी शर्मा, गुंजन शर्मा, दीपांशु आदि मौजूद रहे।
इसवा द्वारा सिख इतिहास की महान गाथा पर आधारित फ़िल्म। “चार साहिबज़ादे” की विशेष स्क्रीनिंग
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के यूनिवर्सिटी सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में इंडिपेंडेंट स्टूडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सिख इतिहास की महान गाथा पर आधारित फ़िल्म “चार साहिबज़ादे” की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य चार साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी की अद्वितीय शहादत को स्मरण करना तथा युवा पीढ़ी में धार्मिक, नैतिक और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करना था। फ़िल्म में चित्रित सिख इतिहास के मार्मिक प्रसंगों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। चार साहिबज़ादों की निर्भीकता, धर्म के प्रति अडिग आस्था तथा अत्याचार के विरुद्ध दृढ़ संकल्प को उपस्थितजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत में चार साहिबज़ादों एवं माता गुजरी जी की शहादत को समर्पित दो मिनट का मौन रखा गया तथा गुरु परंपरा के अनुसार लंगर की सेवा भी आयोजित की गई। उपस्थितजनों ने इसवा द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel