हरियाणा:हरिद्वार के संतों द्वारा कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए हुआ पूजन एवं नवग्रह अनुष्ठान

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र, 25 मई :- आज पूरा मानव समाज कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना कर रहा है। मंगलवार को मानव समाज की रक्षा एवं सर्वकल्याण की भावना से मारकण्डा नदी के तट पर श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी के परिसर में स्थित नवग्रह मंदिर में हरिद्वार से आए संत महापुरुषों द्वारा अखिल भारतीय श्री मार्कण्डेश्वर जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत जगन्नाथ पुरी के सान्निध्य में विधिवत पूजन एवं नवग्रह अनुष्ठान किया गया। इस पूजन में स्वामी लखन पुरी, स्वामी अभिषेक पुरी, दिगंबर मीरा पुरी व अन्य संत शामिल हुए। इस पूजन से पूर्व पवित्र शिवलिंग पर संतों द्वारा महामारी से मुक्ति के लिए रुद्राभिषेक किया गया। महंत जगन्नाथ पुरी ने कहा कि कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए यह पूजन एवं अनुष्ठान किया गया है। इस स्थान पर यह आयोजन इसलिए किया है क्योंकि यह नवग्रहों का स्थान है। जब ग्रहों की स्थिति बिगड़ती है, तब सारे संसार की स्थिति अपने आप बिगड़ती है। ग्रहों से हर इंसान का संबंध है। उन्होंने कहाकि इस समय ग्रहों की स्थिति बहुत दयनीय चल रही है। इसी समाधान के लिए महामारी निवारक अनुष्ठान किया गया है। उन्होंने कहा कि संत महापुरुष सारी दुनिया के बारे में विचार करते हैं। संत हमेशा कल्याण का ही आशीर्वाद देते हैं। महंत जगन्नाथ पुरी ने कोरोना को लेकर सभी को सतर्कता और स्वच्छता बरतने के साथ नियमों का पालन के लिए भी कहा। इस अवसर पर किन्नर वर्ग महंत गुरमीत कौर, स्वामी संतोषानंद, बलजीत गोयत, दलबीर सिंह, भोलानाथ व कुलदीप इत्यादि भी मौजूद थे।
हरिद्वार से आए संतों के साथ महंत जगन्नाथ पुरी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा:धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 347 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

Tue May 25 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने किया 140 वीं बार रक्तदान।63 बार प्लेटलेट्स भी दे चुके हैं डॉ. वर्मा।जीते जी रक्तदान और जाते जाते नेत्रदान और देहदान का लिया हुआ है संकल्प । कुरुक्षेत्र :- राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, […]

You May Like

Breaking News

advertisement