उत्तराखंड: झील क्षेत्र में भेजा गया SDRF QDR सिस्टम, सवेदनशील इलाके में रखी जा सकेगी नजर आने वाले खतरे को भी टाला जा सकेगा

उत्तराखंड: झील क्षेत्र में भेजा गया SDRF QDR सिस्टम, सवेदनशील इलाके में रखी जा सकेगी नजर आने वाले खतरे को भी टाला जा सकेगा,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

SDRF के Q.D.A.( quick deployable antenna) सिस्टम को रेणी गाँव से ऊपर हिमालयी क्षेत्र में स्थित जलभराव क्षेत्र में हवाई मार्ग से सुरक्षित भेजा गया। कुछ माह पूर्व ही मुख्यमंत्री उत्तराखंड ने सचिवालय स्थित कन्ट्रोल रूम से QDA सिस्टम का शुभारंभ किया था शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मलारी, गूंजी और त्यूणी जैसे दुरस्त क्षेत्रो के ग्रामीणों से QDA से वीडियो कॉल कर वार्तालाप किया था।

हाल ही में रैणी गाँव से ऊपर एक झील बनने के बाद झील क्षेत्र में 10 वैज्ञानिक और SDRF के 7 कर्मियों का एक दल झील में कार्य कर रहा है। जिनका मूल उद्देश्य झील से उत्पन्न खतरे का आकलन करना तथा उक्त आकलन पश्चात इसका निराकरण हेतु तकनीकी परामश दिया जाना है

क्या होता है Q.D.A.( quick deployable antenna

Q.D.A एक प्रकार से नो सिंगल एरिया से संचार स्थापित करने की महत्तम ओर नवीनतम टेक्नोलॉजी है इस प्रणाली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डेटा को भेजने के लिए 1.2mtr QDA (V SAT )एंटीना टर्मिनलों और 1.2mtr स्टेटिक ( V-SAT very small aperture terminal) एंटीना टर्मिनल का उपयोग होता है । यह विभिन्न वीसैट टर्मिनल के साथ उपग्रह आधारित संचार स्थापित करने में मदद करता हैं, वॉयस और वीडियो संचार को दूरस्थ से दूरस्थ वीसैट टर्मिनलों तक संप्रेषित किया जाता है। 1.2 mtr क्यूडीए वीएसएटी एक पोर्टेबल सिस्टम है जो अलग-अलग remote areas में तुरंत स्थापित किया जा सकता है सकता है और किसी भी इलाके में स्थापित हो सकता है। यह टेक्नोलॉजी किसी ऐसे क्षेत्र जहां किसी प्रकार का संचार का साधन नही है पर उपयोग करने पर तत्काल सेटेलाइट से सम्पर्क स्थापित कर लाइव ऑडियो ओर वीडियो कॉल की सुविधा देता है।
कैसे करेगा आपदा की दशा में मदद
QDA स्टैटिक ओर मोबाइल दो प्रकार का होता है प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए आपदा के दौरान स्टेटिक Q.D.A को SDRF वाहिनी मुख्यालय जोलीग्रांट,USDMA देहरादून PR पर स्थापित किया गया है जबकि इसके एक अन्य पार्ट को अथवा किसी अन्य उपयुक्त स्थान में स्थापित किया जा सकेगा और मोबाइल Q.D.A को तत्काल हेलीकॉप्टर की सहायता से सम्बंधित क्षेत्रो में भेजकर स्थापित किया जाएगा। जहां से आपदा के दौरान आपदा ग्रस्त क्षेत्र की स्थिति एवं नुकसान की जानकारी तत्काल प्राप्त हो सकेगी साथ ही बचाव हेतु सशक्त योजना के अनेक विकल्प प्राप्त हो सकेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत ने किया इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ

Sun Feb 21 , 2021
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री रावत ने किया इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारंभ,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय से स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारम्भ किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत यह एक अच्छी शुरूआत हुई है। […]

You May Like

advertisement