उत्तराखंड:धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों का शर्मनाक कारनामा, मरीज का मरने के बाद भी करते रहे इलाज म्रत्यु प्रमाण पत्र में हुआ खुलासा

रुड़की

अरशद हुसैन ,9997204820

8077032828

रुड़की का चर्चित विनय विशाल अस्पताल एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है
जो कि 2015 की अक्षय कुमार की फ़िल्म गब्बर इज़ बैक की याद ताजा करता नजर आता है जी हाँ फिल्मों में जो कुछ दिखाया जाता है वही असल जिंदगी में विनय विशाल अस्पताल ने कर दिखाया है
मामला 24 जून के है जब लक्सर क्षेत्र के सतीश को नामुनिया की शिकायत पर सुबह के 3 बजे रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया इस दौरान मरीज के परिजनों ने इमरजेंसी फीस 1200 रुपये भी जमा कराई गई जिसके बाद सुबह 8 बजकर 24 मिनट पर मरीज का ब्लड चेक कराया गया वही 8बजकर 36 उसके लिए दवाइयां भी लिखी गई यानि साढ़े 6 घण्टे तक ईलाज बदस्तूर जारी रहा जिसके बाद 9 बजकर 34 मिनट पर मरीज को मृतक बताकर डिसचार्ज कर दिया गया इस दौरान मरीज के परिजनों से 24 हज़ार रुपये की रकम भी बसूली गई
मरीज के परिजनों के होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब उन्हें डेथ सर्टिफिकेट यानी मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया जिसमे मृत्यु का समय सुबह 5 बजकर 54 मिनट अंकित किया गया यानी इस दौरान जो ईलाज या खून की जाँच कराई जा रही थी सब ढोंग था मरीज से सिर्फ पैसे बनाएं जा रहे थे क्योंकि इस दौरान किसी भी परिजन को मरीज के कमरे में नही जाने दिया गया
इस मामले में जब सभी बिल और कागज़ों को मृतक के साले कपिल ने गौर किया तो उसने अस्पताल प्रबंधन से पूरी जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने उसे कोई संतुष्ट जवाब नही दिया बाद में निराश होकर कपिल ने रुड़की गंग नहर कोतवाली में एक तहरीर दी हैं जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वही पुलिस में तहरीर देने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मृतक सतीश का एक और डेथ सर्टिफिकेट जारी कर उसके घर भेजा है जिसमे उसके मृत्यु के समय को 9 ,34 दर्शाया है जो कि अस्पताल प्रबन्धन पर कई बड़े सवाल खड़े करता है। वही इस पूरे मामले पर अस्पताल प्रबन्धक का जवाब हैं कि स्टाफ से गलती हुई है जिसे सुधारा गया है। वही एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल का कहना है कि मामले में तहरीर आइ हैं जिसके आधार पर जांच की जा रही हैं जाँच के बाद ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

बाईट– कपिल कुमार, शिकायतकर्ता

बाईट– डॉक्टर विशाल, प्रबन्धक विनय विशाल अस्पताल रुड़की

बाईट– परमेन्द्र सिंह डोभाल, एसपी देहात हरिद्वार

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:ट्रेन से धर्मनगरी हरिद्वार पहुँचे 325 कावड़ यात्री, GRP ने पहचान कर शटल बसों से भेजा वापस

Mon Jul 26 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे 325 कांवड़ यात्रियों को शटल बसों से वापस भेज दिया गया है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने मसूरी, बाड़मेर, अमृतसर, हावड़ा एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में चेकिंग कि इनमें 325 कावड़ यात्रियों को जीआरपी ने पहचान लिया।उन्होंने सभी को हर […]

You May Like

Breaking News

advertisement