मन्द बुद्धि बच्चों का हुआ गीत-संगीत का कार्यक्रमबच्चों को बांटे फल और मिठाई

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : समाज से दूर अपनी दुनिया में रह-रहे अविकसित मन्द बुद्धि बच्चों के गीत-संगीत का एक कार्यक्रम स्टेडियम रोड पर रेजीडेंसी गार्डन में वात्सल्य सेवा संस्थान में हुआ। बच्चों ने अपनी भाषा में ईश्वर की कई सुंदर प्रार्थनाएं और गीत सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। मधु वर्मा ने मां शारदे की वंदना से कार्यक्रम शुरू किया। अरुणा सिन्हा ने बच्चों को प्रार्थना कराई। आशा शुक्ला, आशिमा गुप्ता,कल्पना सक्सेना ने अपंग बच्चों का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया।मुकेश सक्सेना और प्रकाश चंद्र ने बच्चों को गीत सुनाकर जोश भर दिया। क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, महासचिव प्रदीप माधवार, सुरेश बाबू मिश्रा ,मुकेश कुमार सक्सेना, डा. एम.एम.
अग्रवाल, अविनाश चंद्र, गंगाराम पाल,सुनील कुमार शर्मा,इं. ए. एल.गुप्ता,प्रकाश चंद्र सक्सेना,कल्पना,अरुणा, मधु,आशिमा और आशा शुक्ला ने बच्चों को फल और मिठाई बांटा। सभी का आभार वात्सल्य सेवा संस्थान की डायरेक्टर चेतना सक्सेना ने व्यक्त किया।