बिगड़ैल सांड ने 67 वर्षीय व्यक्ति की ली जान

बिगड़ैल सांड ने 67 वर्षीय व्यक्ति की ली जान*

मुख्यमंत्री के तमाम कोशिशों के बावजूद मुख्यमंत्री के कार्य योजना पे फिरता है पानी सरकारी गौशालाओं पे पैसा खर्च करना हुआ बेकार।दरअसल यह मामला सहजनवा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा  इटार  का है जहां पर रामप्रसाद पांडे अपने खेत में गेहूं की सिंचाई करने लग भग सुबह के 6:00 बजे घर से निकले थे। लावारिस पशुओ को रहने के लिए हर गावो में गौशाला के निर्माण  हेतु सरकार ने मजबूत कदम उठाए थे लेकिन फिर भी सरकार के सपने अधूरे हैं।काफी  दिनों से लावारिस सांड के आतंक से गांव के लोग परेशान थे अचानक पीछे की तरफ से साड़ ने राम प्रसाद पांडे पर वार किया और उठाकर पटक दिया जब तक  गांव के लोग दौड़ कर के वहां सांड को भगाते  तब तक उनके सर में काफी चोट लग चुका था कुछ ही देर बाद एंबुलेंस के द्वारा उन्हें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाते समय ही उनकी मृत्यु हो गई ।और घर की सारी जिम्मेदारी पुत्र संदीप पांडे पर आपडी जो बेरोजगार युवक है मौके पर सूचना पाते ही पुलिस के साथ तहसील के कानुगो यदुवंश यादव हल्का लेखपाल प्रहलाद यादव दोनों लोग पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रहे हैं। 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्कॉर्ट में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- डॉक्टर बृजेश

Wed Jan 13 , 2021
स्कॉर्ट  में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- डॉक्टर बृजेश* *गोरखपुर। नवागत  पुलिस अधीक्षक रेलवे  डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह 1992 बैच के पी पी एस अधिकारी 2020 में* *आईपीएस कैडर पर पदोन्नति पाने के बाद  पहली नियुक्ति पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर  के पद पर कल पदभार ग्रहण करने के बाद  आज […]

You May Like

advertisement