उत्तराखंड:सामाजिक संस्था प्रभारी शराफत अली द्वारा जलालाबाद सी.एच.सी के स्टाफ को कोरोना यौद्धा सम्मानित किया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद के सभी स्टाफ को सामाजिक संस्था प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल आर्गेनाइजेशन के मण्डल प्रभारी शराफत अली द्वारा कोरोना यौद्धा सम्मान पत्र एवं ट्रॉफी देकर सभी स्टाफ को सम्मानित किया और प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल आर्गेनाइजेशन उदय भारत टीवी तकनीकी छात्र संगठन एवं PPS कॉलेज टीम द्वारा सम्मानित किया और तहेदिल से आभार ब्यक्त किया गया की कोरोना कॉल मे डॉक्टरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है और इनके योग को भुलाया नहीं जाता इनका हर तरह सम्मान मिलना चाहिए और साथ ही जलालाबाद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ओमेंद्र राठौर के कार्य की सभी टीम ने जमकर तारीफ की मौके पर सभी मौजूद पत्रकार साथिओं को भी सम्मानित किया गया मौके पर डब्ल्यूएचओ माॅनीटर सुमित शुक्ला, यूनिसेफ से श्रीकांत दीक्षित डॉ आदित्य नारायण त्रिपाठी नेत्र बिभाग विवेक कुमार दीक्षित लेब बिभाग डॉ अमित यादव मेडिकल ऑफिसर डॉ मोहम्मद आसिफ अंसारी मेडिकल ऑफिसर फार्मासिस्ट गोविन्द दीक्षित अचल दीक्षित अरुणेश कुमार बिमलेश यादव शशि कांत कुशवाहा फहीमुद्दीन आदित्य कुमार लैब स्टाफ डॉ प्रीति पाल शकील अहमद पूर्व ब्लॉक प्रमुख जलालाबाद अरुण कुमार उर्फ़ डैनी भैया फाजिल खान एडवोकेट जीशान खान आरिफ खान सरीफ बरकाती आदि मौजूद रहे और सभी ने कोरोना योद्धाओं का तहेदिल से सुक्रिया अदा किया और सम्मान पुर्बक सम्मानित किया गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं  को दिया जा रहा है आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

Fri Aug 13 , 2021
,,राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ के द्वारा दिया जा रहा है दो दिवसीय प्रशिक्षण। अररिया से मो माजिद ,नेहरू युवा केन्द्र अररिया और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण टाउन हॉल अररिया में शुक्रवार को शरू हुआ ।इस प्रशिक्षण में नेहरू युवा […]

You May Like

Breaking News

advertisement