जालौन:स पा प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने भरी हुंकार

स पा प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने भरी हुंकार

रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ विवेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन)नगर में स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कालेज के ग्राउण्ड में दिन मंगलवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश से आये नेताओं ने स पा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने के लिए हुंकार भरी आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम प्रदेश से आये समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पूर्व सांसद राजाराम पाल और स्वामी प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशियों ने माला पहनाकर स्वागत किया इसके उपरांत प्रदेश से आये पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कार्यकर्ता सम्मेलन/चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बर्तमान की सरकार झूठे वादों की सरकार है और अब इसे उखाड़ फेंकने का समय आ गया है क्योंकि भा ज पा की सरकार ने पूरे प्रदेश से नोकरियाँ खत्म कर दी है जिससे नोजवान युबक बोरोजगार हो गए है और नोकरियाँ के लिए दर दर भटक रहे है इतना ही नहीं भारत की सर्वोच्च संस्था के चार जजों को अपने चैम्बर से निकलकर बाहर आना पड़ा और उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि भारत का संविधान खतरे में है ये लोग एक देश एक कानून की बात करते हैं लेकिन थोड़े दिनों बाद भा ज पा की सरकार एक देश एक राजा की बात करने लगेंगे संविधान को बचाने के लिए मैने भी अपनी पुरानी पार्टी को छोड़कर स पा का साथ देने का काम किया है उन्होंने आगे बोलते हुए कहा है कि पूरे देश को दो गुजरातियों ने बेचने का काम किया है और इन्ही के द्वारा लाये गए काले कानूनों के वजह से हमारे 750 किसानों को अपनी शहादत देनी पड़ी अगर हमें संविधान बचाना है तो प्रदेश से भा ज पा की सरकार को उखाड़ फेंकना होगा क्योंकि पूरे प्रदेश मे भा ज पा व स पा में ही लड़ाई है इसी कड़ीं में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मै भा ज पा को छोड़कर स पा में योगी के काले कारनामों का पर्दाफाश करने के लिए आया हूँ हमने 5 साल भा ज पा के साथ रहकर देखा यह लोग जो कहते है उसका उल्टा करते हैं क्योंकि इन्होंने कहा था कि नोजवानों को नोकरियाँ दीं जायेगीं लेकिन उन्हें नोकरियाँ तो नहीं मिलीं उल्टे पुलिस की लाठियां खानी पड़ीं मैने मंत्री मंडल में रहकर देखा है कि यह पार्टी दलित व पिछड़ों को अजगर की तरह निगलने का काम कर रही है और दलित व पिछड़ों का हक भी मार रही है योगी सिर्फ एक जाति विशेष जे लिए काम करते हैं अभी हाल ही में पी जी आई जैसे संस्थान ने 54 लोगों को नियुक्ति दी गयी जिसमें जाति विशेष के लोगों को बैठा दिया गया और अनुसूचित जाति एवं पिछड़ों को उनका हक नहीं दिया गया वहीं यह सरकार किसानों के हित की बात करती है जबकि सालों साल किसानों को खुले आसमान के नीचे बैठने को मजबूर होना पड़ा और जैसे ही चुनाव की आहट सुनाई दी तो किसानों के खिलाफ बनाये गए काले कानूनों को बापिस ले लिया इतना ही नहीं इनका नारा है सबका साथ सबका विकास लेकिन चुनाव ने कहते हैं 80 और 20 की लड़ाई है तो फिर सबका साथ सबका विकास कैसे हुआ इसी कड़ीं ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बोलते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जो भाषा बोलते है वह लोकतंत्र के अनुकूल नहीं है बी जे पी तानाशाही करती है और ऐसी बातें करती है जिनका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है ये लोग 10 मार्च के बाद गर्मी निकालने की बात करते हैं जबकि उत्तर प्रदेश की जनता इनकी गर्मी निकाल देगी उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि अभी हाल ही में हुए दो चरणों के मतदान में स पा गठबंधन को 113 सीटों में करीब 100 सीटें मिलने जा रहीं है मैं चाहता हूं कि पश्चिम में चली यह अंधी बुन्देलखण्ड में रुकाने न पाए अंत मे उन्होंने भा ज पा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है क्योंकि एम एस पी किसानों को नहीं मिलती है यह सिर्फ दलालों को मिलती है इसी लिए मैने सदन में कहा था कि खेत बचाओ साडों से और देश बचाओं भाड़ों से कार्यक्रम के अंत मे प्रदेश के नेताओं ने उपस्थित जन समूह से माधौगढ़ विधान सभा के प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह उरई विधान सभा जे प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा और कालपी विधान सभा के प्रत्याशी बिनोद चतुर्वेदी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक माधौगढ़ विधान सभा के प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह ने क्षेत्र से आये हुए जन समूह का आभार व्यक्त करते हुए आगामी 20 फरवरी को होने बाले मतदान में साइकिल का वटन दबाकर विजयी बनाकर आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की इस अवसर पर पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय पूर्व मंत्री श्रीराम पाल पूर्व विधायक सन्तराम कुशवाहा जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल दादी सुरेंद्र बजरिया चौ धीरेंद्र सिंह यादव सुरेंद्र मौखरी महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मांडवी निरंजन नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी रहम इलाही कुरैशी चौ ताहिर कुरैशी अशोक राठौर मिर्जा वेग अमर सिंह देवेंद्र यादव मुबारक कुरैशी दीपराज गुर्जर राजू चमरसेना सईद अहमद मंसूरी छोटे राजा विनय पडोरी कृष्णपाल सिंह महंत हरिश्चंद्र तिवारी बालकृष्ण वर्मा संजीव तिवारी लाखन सिंह कुशवाहा ममता कुशबाहा हबीब खरूसा जाहर सिंह रामानंद कुशबाहा मुनव्वर अली शाह माज उल्ला ख़ाँ गोरी महबूब महमद रामशरण कुशबाहा मनोज इकडया अकबर अंसारी सहित हजारों की संख्या में जन समूह व सपाई मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: आज़मगढ़ मे वाहन चालक हो जाये सावधान पुलिस अधीक्षक द्वारा बाईक कार के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 241 वाहनों का चालान व 01 वाहन सीज

Tue Feb 15 , 2022
आजमगढ़ मे वाहन चालक हो जाये सावधानपुलिस अधीक्षक द्वारा बाईक कार के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 241 वाहनों का चालान व 01 वाहन सीज को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम […]

You May Like

Breaking News

Copyright All right reserved to V V News Vaashvara Theme: Default Mag by ThemeInWP

advertisement