गोबंश आश्रय स्थल मे गोबंश के रखरखाव की स्थिति खराब , बे मौत मर रहे गोबंश।

गोबंश आश्रय स्थल मे गोबंश के रखरखाव की स्थिति खराब , बे मौत मर रहे गोबंश।
मार्टीनगंज तहसील छेत्र के सिकरौर सहबरी गांव स्थित गोबंश स्थल का हाल बेहाल है चारो तरफ गंदगी का अम्बार लगा हुआ है गोशाला में न तो पशुओं के लिए चारे का प्रबंध है और न ही पीने के लिए पानी की ब्यवस्था है प्रतिदिन गोवंश इलाज और चारे पानी तथा देखभाल के अभाव में दम तोड़ रहे है मरे हुए गोवंश गोशाला के इर्द-गिर्द फेके हुए हैं जिन्हें कुत्ते नोच नोच कर खा रहे हैं तथा भयंकर बदबू उठ रही है मरे हुए पशुओं को मिट्टी में दफन नहीं किया गया है जो गोशाला की ब्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं . गोशाला में वर्तमान समय में कुल85गोवंश हैं पशुओं की देखभाल के लिए कुल पांच लोगों को रखा गया है जिसमें से मौके पर सिर्फ एक ब्यक्ति मिला प्रतिदिन दो एक गोवंश बीमार होते हैं तथा देखभाल के अभाव में दम तोड़ते चले जा रहे हैं। दुर्व्यवस्था को लेकर भारत रक्षा दल के जिला सचिव जलालुद्दीन के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौपा एसडीएम मार्टीनगंज दिनेश मिश्र ने गोशाला पर पहुंच कर ब्यवस्था पर नाराजगी जाहिर की और मरे फेके हुए गोवंश को तत्काल जेसीबी मशीन बुलाकर दफन कराने के लिए एडीओ कोआपरेटिव प्रमोद कुमार सिंह तथा ग्राम प्रधान को निर्देश दिया तथा ग्राम पंचायत अधिकारी विनय कुमार गौतम के निलंबन के लिए खंड विकास अधिकारी आजम अली को निर्देशित किया मौके पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। वी वी न्यूज़ संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਜਿਲਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ 100 ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਮਨਾਇਆ : "ਵਿਸ਼ਵ ਟੀ ਬੀ ਦਿਵਸ"

Wed Mar 24 , 2021
ਜਿਲਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ 100 ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਮਨਾਇਆ : “ਵਿਸ਼ਵ ਟੀ ਬੀ ਦਿਵਸ” ਮੋਗਾ: [ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ ਸੰਪਾਦਕ ਪੰਜਾਬ] := ਮਾਨਯੋਗ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ, ਪੰਜਾਬ ਕੈਪਟਨ ਅਮਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦੇ ਹੁਕਮਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਅਤੇ ਸਿਹਤ ਤੇ ਪਰਿਵਾਰ ਭਲਾਈ ਮੰਤਰੀ, ਪੰਜਾਬ ਸ: ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਸਿੱਧੂ ਦੀ ਯੋਗ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਚੱਲ ਰਹੇ “ਤੰਦਰੁਸਤ ਪੰਜਾਬ ਮਿਸ਼ਨ” […]

You May Like

advertisement